img-fluid

भोपाल में 8 साल का मासूम लिफ्ट में 3 मिनट तक फंसा रहा, तनाव की वजह से पिता की चली गई जान

May 28, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक सोसायटी की लिफ्ट (lift) में 8 साल का मासूम (child) फंस गया। इस दौरान बाहर मौजूद उसका पिता इतना घबरा गया कि सदमे से उनकी जान ही चली गई। हालांकि बच्चा तो मात्र 3 मिनट के बाद ही लिफ्ट से बाहर आ गया, लेकिन तब तक तनाव की वजह से उसके पिता की जान जा चुकी थी।

दिल दहला देने वाला यह हादसा मिसरोद थाना इलाके में बनी निरुपम रॉयल फॉर्म विला सोसायटी की मल्टी में हुआ। मृतक की पहचान ऋषिराज भटनागर के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 51 साल थी और जो कि इस सोसायटी के फ्लेट नंबर 307 में रहते थे। सोमवार की रात अचानक मल्टी की लाइट चली गई, तभी ऋषिराज को पता लगा कि उनका 8 साल का बेटा देवांश बिल्डिंग में लगी लिफ्ट में फंस गया है, जिसके बाद वह आनन-फानन में जनरेटर चालू कराने के लिए गार्ड रूम की तरफ भाग पड़े। हालांकि वहां पहुंचने से पहले ही उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, और वह बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


इस घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि ऋषि रोजाना रात को टहलने निकलते थे। सोमवार को भी वे इसी काम से निकले थे, उनके साथ उनका 8 वर्षीय बेटा देवांश भी था। लेकिन रात ज्यादा होने की वजह से उन्होंने अपने बेटे को वापस घर जाने के लिए कहा। इसी दौरान जब वह लिफ्ट से वापस जा रहा था तो अचानक लाइट चली गई। इसके बाद यह हादसा हो गया। हालांकि बिजली तो 3 मिनट बाद वापस आ गई, और देवांश भी लिफ्ट से सकुशल बाहर आ गया, लेकिन तक तब उसके पिता की हार्ट अटैक आ चुका था, जिसके चलते थोड़ी देर बाद उनकी मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सदमे के चलते पिता को हार्ट अटैक आ गया होगा, जिससे उनकी मौत हो गई। उधर डॉक्टर्स का कहना है कि मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा।

Share:

  • क्या राज्यसभा चुनाव में दावेदारी पेश करेंगे कमल हासन?

    Wed May 28 , 2025
    चेन्नई. द्रमुक (DMK) ने आगामी राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इसके तहत सलमा, एडवोकेट पी. विल्सन और एसआर शिवलिंगम को राज्यसभा चुनाव के लिए दावेदार बनाया गया है। पहले के समझौते के तहत एक सीट कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम को आवंटित की गई है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved