भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपालः यातायात नियमों के पालन से ही नागरिकों की सुरक्षा संभवः प्रज्ञा ठाकुर

भोपाल। भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Bhopal MP Pragya Singh Thakur) की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति (District Road Safety Committee) की बैठक हुई, जिसमें सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात व्यवस्था एवं सुगम यातायात पर चर्चा हुई। जिला पंचायत सभागार में हुई बैठक में कलेक्टर एवं समिति के सदस्य सचिव अविनाश लवानिया, नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी, पुलिस अधीक्षक यातायात, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, आरटीओ सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाएं, इस संबंध में किसी को भी छोड़ा ना जाए, क्योंकि यातायात नियमों का पालन समाज की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कहा कि शहर के व्यस्ततम चौराहों एवं अन्य मार्गों पर ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से कार्य करे। सभी व्यस्ततम सड़कों की गुणवत्ता ठीक हो, अधिक वर्षा से जर्जर सड़कों की गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराई जाए जिससे जनता को सुविधा हो, यात्री बसें, बस स्टैंड या नियत स्थानों से ही सवारी लें, कहीं भी व्यस्ततम सड़कों पर खड़ी यात्री बसों द्वारा सवारी लेने से यातायात बाधित होता है। यातायात सुगम बनाने और दुर्घटना रोकने के लिए बनाए गए स्पीड ब्रेकर की डिजाइन ठीक होना चाहिए। कहीं-कहीं एक दम खड़े स्पीड ब्रेकर बने हुए हैं जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ती है।

उन्होंने कहा कि बीआरटीएस में आवागमन ज्यादा होने से रोड जल्दी खराब होती है। उनकी गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कराई जाए। बीआरटीएस में कार्यरत नगर निगम के यातायात नियंत्रकों को पूर्ण प्रशिक्षण देकर मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए जाएं।

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि शहर के अतिक्रमण को हटाया जाए परंतु अतिक्रमण हटाने के पूर्व सूचना अवश्य दी जाए। उन्होंने शैतान सिंह तिराहे को उसके मूल नाम अहिल्या बाई तिराहे का उपयोग करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से हर तीन माह में अवश्य की जाए।

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि बड़ी यात्री बसों के आम रास्तों पर पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि शहर के यातायात को व्यवस्थित करने के लिए यातायात पुलिस के जरूरी संसाधनों को चालानी कार्रवाई से प्राप्त राशि में से मांग का प्रस्ताव रखें। जिला यातायात समिति उसका अनुमोदन करेगी साथ ही कलेक्टर लवानिया ने कहा कि जहां भी पार्किंग स्थल बनाना प्रस्तावित हो राजस्व विभाग सरकारी भूमि उपलब्ध होने पर आवंटित करेगा। सभी एक्सीडेंट एरिया एवं ब्लैक स्पॉट पर कारणों को पता कर दुर्घटना कम करने अथवा एक्सीडेंटल मृत्यु रोकने के लिए कारगर कार्रवाई की जाए।

बैठक में शहर के विभिन्न स्थानों पर ब्लैक स्पॉट, यातायात संकेतक, स्पीड ब्रेकर, अतिक्रमण की समस्या, शहर की विभिन्न सड़कों पर लेफ्ट टर्न क्लीयर करने, सड़कों पर हो रहे मरम्मत कार्य से यातायात प्रभावित होने, प्रमुख सड़कों पर डिवाइडर का निर्माण, शहर के मुख्य स्थानों पर पार्किंग की समस्या, बस स्टेण्ड के संबंध में परमिट पर रूट, बस स्टेण्ड का आधुनिकीकरण, अतिक्रमण मुक्त, यात्री प्रतिक्षालय आदि, आई.टी.एम.एस. की चालानी कार्यवाही, प्रमुख चौराहों, तिराहों एवं मार्गों पर बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर के कारण यातायात बाधित, मार्गों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, शहर के विभिन्न मार्गों पर वाहनों की गति सीमा निर्धारण, फ्लाय ओवर निर्माण की आवश्यकता, पेडेस्ट्रीयन बस-वे निर्माण किये जाने, अण्डरपास निर्माण किये जाने, जिला स्तर पर डिस्ट्रिक्ट अप्रेजल कमेटी, ई-रिक्शा के संचालन को व्यवस्थित करने एवं ऑटो रिक्शा के संचालन/अवैध संचालन के संबंध में चर्चा हुई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का गिरता ग्राफ

Tue Jan 25 , 2022
– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा केवल और केवल एक साल की अवधि में ही अमेरिकी राष्ट्र्पति बाइडन की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। एक सर्वे के अनुसार मात्र 11 प्रतिशत अमेरिकी नागरिक, बाइडन के कार्यकाल को एक्सीलेंट की श्रेणी में रख रहे हैं तो 37 फीसदी लोगों ने उन्हें पूरी […]