खेल देश मध्‍यप्रदेश

भोपाल फिर बनेगा हॉकी की नर्सरी, खेल सुविधाओं में नहीं आने देंगे कमी : शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि भोपाल कभी हॉकी की नर्सरी (hockey nursery) था, हम पुनः भोपाल को हॉकी की नर्सरी (hockey nursery) के रूप में स्थापित करना चाहते हैं। हॉकी हमारे देश का मान है, भोपाल की शान है और भारत (India) की जनता का सम्मान है। एक समय था जब भारत यदि ओलिंपिक से मेडल लाता था, तो वह हॉकी में ही होता था। हमारे खिलाड़ी उत्साह से परिपूर्ण हैं, यदि उन्हें उचित रूप से संसाधन और श्रेष्ठ कोच उपलब्ध हों, तो भारत एक बार फिर हॉकी का सिरमौर बन सकता है। उक्त बातें मुख्यमंत्री चौहान ने सोमवार को औबेदुल्ला खाँ हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट 2022 के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित थी। मुख्यमंत्री चौहान ने स्टेडियम परिसर में नाइन मसाला स्पाइस के दो पौधे भी लगाये। मुख्यमंत्री ने औबेदुल्ला खान हेरिटेज कप की ट्रॉफी का अनावरण किया। मुख्यमंत्री द्वारा हॉकी टूर्नामेंट की प्रतिभागी टीमों से परिचय भी प्राप्त किया गया।



मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार खेल सुविधाओं में कोई कमी नहीं आने देगी। संसाधनों, कोचेस और खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्था की जाएगी। ओबेदुल्ला खान कप, 1931 में स्थापित हुआ था। बीच में यह बंद हो गया, कोरोना के कारण भी इसमें व्यवधान हुआ। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के पुन: आरंभ होने पर मेरा मन, आनंद और प्रसन्नता से भरा है। भोपाल में यह टूर्नामेंट 21 से 27 मार्च तक चलेगा और हॉकी को एक बार फिर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान की पहल से ही औबेदुल्ला खाँ हेरिटेज कप हॉकी टूर्नामेंट पुनः आरंभ हो सका है। भोपाल में पांच एस्ट्रोटर्फ स्थापित किए जा रहे हैं। भोपाल को हॉकी हब के रूप में पुनर्जीवित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। पूर्ववर्ती अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के अनुभव का भी लाभ लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने ताशकंद, उज़्बेकिस्तान में आयोजित एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप में ईपी इवेंट में रजत पदक प्राप्त कुमारी प्रज्ञा सिंह तथा कांस्य पदक प्राप्त आर्यन सेन, जार्डन में आयोजित एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त अमन सिंह बिष्ट तथा रजत पदक प्राप्त आनंद यादव, आबू धाबी में आयोजित एशियन सेलिंग चैंपियनशिप के 4.7 लेज़र इवेंट में स्वर्ण पदक प्राप्त कुमारी रितिका दांगी और कांस्य पदक प्राप्त कुमारी नेहा ठाकुर को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने डैफलंपिक, ब्राज़ील 2022 के लिए चयनित मध्यप्रदेश की बैडमिंटन खिलाड़ी कुमारी गौरांशी शर्मा और टेनिस खिलाड़ी धनंजय दुबे को एक-एक लाख रूपये का प्रतीकात्मक चेक भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में प्रमुख सचिव खेल एवं युवक कल्याण दीप्ति गौड़ मुखर्जी, संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता, प्रसिद्ध ऑलम्पियन हॉकी खिलाड़ी इनामुर रहमान, जलालुद्दीन, मध्यप्रदेश राज्य हॉकी अकादमी के प्रशिक्षक समीर दाद सहित वरिष्ठ खिलाड़ी तथा अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Next Post

भारत सरकार से कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए 'वन प्लेस सेटलमेंट' की मांग रखेगा 'ग्लोबल कश्मीरी पंडित

Mon Mar 21 , 2022
नई दिल्ली । कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के संगठन (Organization) ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा (GKPD) ने कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास (Rehabilitation of Kashmiri Pandits) के लिए भारत सरकार (Government of India) के सामने ‘वन प्लेस सेटलमेंट’ (One Place Settlement) की बड़ी मांग रखेगा (Will Demand) । कश्मीरी पंडितों के ऊपर बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म […]