विदेश

ट्रंप रैलियों के जरिये देश में कलह और कोरोना वायरस फैला रहे : बिडेन


वाशिंगटन । विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बिडेन (Biden) ने कहा है कि ट्रंप (Trump) रैलियों के जरिये देश में कलह और कोरोना वायरस (corona virus )फैला रहे हैं, जबकि रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर दूसरी बार ह्वाइट हाउस पहुंचने के प्रयास में जुटे ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी बिडेन को अमेरिकी इतिहास का सबसे बेकार प्रत्याशी करार दिया है।

सर्वे में बिडेन के मुकाबले कुछ पिछड़ते दिख रहे 74 वर्षीय ट्रंप ने फ्लोरिडा के टेम्पा में एक रैली में कहा, ‘मैं जब तक राष्ट्रपति हूं, तब तक अमेरिका समाजवादी देश नहीं बनेगा। यह चुनाव अमेरिकी ड्रीम और समाजवादी त्रासदी के बीच है। हम आपके सहयोग से मा‌र्क्सवादियों और समाजवादियों को परास्त करने जा रहे हैं। हम अमेरिकी कामगारों के लिए लड़ रहे हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं अमेरिकी राष्ट्रपति पद की राजनीति के इतिहास में सबसे बेकार उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहा हूं। मुझे जीत और हार की परवाह नहीं है।’ रैली में मौजूद रहीं ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने कहा कि राष्ट्रपति का ध्यान देश के भविष्य पर केंद्रित है और उनको वोट देने का अर्थ एक बेहतर अमेरिका को मत देना होगा।

77 वर्षीय बिडेन ने भी टेम्पा में एक जनसभा को संबोधित किया और कोरोना महामारी से निपटने में ट्रंप के प्रयासों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘ट्रंप ने संक्रमण फैलाने के लिए अभी यहां कार्यक्रम किया। वह सिर्फ कोरोना वायरस फैला रहे हैं। वह अलगाव और कलह फैला रहे हैं।’ पूर्व उपराष्ट्रपति बिडेन ने ट्रंप पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने महामारी के खिलाफ जंग छोड़ दी है।

Share:

Next Post

आईपीएल : राजस्थान की एकतरफा जीत, पंजाब को सात विकेट से हराया

Sat Oct 31 , 2020
अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 50वां मैच शुक्रवार की रात राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने क्रिस गेल की ताबड़तोड़ आठ छक्कों की मदद से बनाए गए 99 रनों की पारी की बदौलत 185 रन बनाए, लेकिन राजस्थान की टीम ने बेन […]