खेल बड़ी खबर

आईपीएल : राजस्थान की एकतरफा जीत, पंजाब को सात विकेट से हराया

अबु धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 सीजन का 50वां मैच शुक्रवार की रात राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब ने क्रिस गेल की ताबड़तोड़ आठ छक्कों की मदद से बनाए गए 99 रनों की पारी की बदौलत 185 रन बनाए, लेकिन राजस्थान की टीम ने बेन स्टोक्स के 50, संजू सैमसन के 48 ,कप्तान स्टीवन स्मिथ के नाबाद 31 और जोस बटलर के नाबाद 22 रनों के दम पर 18वें ओवर में ही एकतरफा जीत हासिल की और प्लेआफ की दौड़ को रोमांचक मोड पर पहुंचा दिया। अभी केवल मुम्बई की टीम ही प्लेआफ में पहुंची है, जबकि चेन्नई प्लेआफ की दौड़ से बाहर हुई है। इसके अलावा शेष छह टीमों में से कौन सी तीन टीमें प्लेआफ में पहुंचेगी, यह तय नहीं हो पाया है।

इससे पहले, राजस्थान ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। राजस्थान का फैसला एकदम ठीक रहा और जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में मनदीप सिंह (0) को आउट कर दिया। हालांकि, मनदीप के जल्द आउट होने का पंजाब के ऊपर कोई असर नहीं दिखा। कप्तान केएल राहुल (46) ने गेल के साथ तीसरे विकेट के लिए शानदार 120 रनों की साझेदारी की। राहुल 15वें ओवर में बेन स्टोक्स का शिकार बने। इसके बाद निकोलस पूरन गेल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए। पूरन ने तीन ताबड़तोड़ छक्कों की बदौलत 10 गेंदों पर 22 रन बनाए।

हालांकि, वे 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। मगर गेल ने एक छोर संभाले रखा। गेल ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 99 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में गेल ने कुल छह चौके और आठ आसमानी छक्के लगाए। दुर्भाग्यपूर्ण वे अपने शतक से चूक गए, और आखिरी ओवर में आर्चर ने उनका विकेट लिया। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल छह और दीपक हुड्डा एक रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से आर्चर ने 26 रन पर दो विकेट और बेन स्टोक्स ने 32 रन पर दो विकेट लिए।

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान की टीम की शुरुआत अच्छी रही सलामी जोड़ी ने 60 रनों की साझेदारी की, लेकिन छठे ओवर में बेन स्टोक्स क्रिस जार्डन की गेंद पर दीपक हुड्डा को कैच थमा बैठे। स्टोक्स ने 26 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 50 रन बनाए। इसके बाद संजू सेमसन ने राबिन उथप्पा के साथ 51 रन की साझेदारी की। 11वें ओवर में उथप्पा मुरुगन अश्विन के शिकार बने। उथप्पा ने 23 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। 15वें ओवर में संजू सेमसन भी रन आउट हो गए, लेकिन उन्होंने 25 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने जोश बटलर के साथ नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को 17.3 ओवर में जीत दिला दी। स्मिथ ने 20 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 और बटलर ने 11 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाए। पंजाब की तरफ से क्रिस जार्डन और मुरुगन अश्विन को एक-एक विकेट मिले। इस जीत के साथ राजस्थान की प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी कायम हैं। राजस्थान की टीम की 13 मैचों में यह छठी जीत है और वह 12 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है। पंजाब की 13 मैचों में यह सातवीं हार है और 12 अंकों के साथ वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। आखिरी मैच में जीत हासिल करने के बाद दोनों टीमें 14 अंक पर पहुंचेंगी।

Share:

Next Post

जेएसपीएल को दूसरी तिमाही में 706 करोड़ रुपये का घाटा

Sat Oct 31 , 2020
मुम्बई। निजी क्षेत्र में स्टील की दिग्गज देशी, बहुराष्ट्रीय कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का कुल एकीकृत घाटा चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) मे बढ़कर 706.49 करोड़ रुपये हो गया। जेएसपीएल ने एक बयान जारी कर कहा कि वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी का एकीकृत घाटा 399.31 […]