इंदौर न्यूज़ (Indore News)

45 से 59 की उम्र के लोग भी डॉक्टरी सर्टिफिकेट के बाद लगवा सकेंगे वैक्सीन


– कलेक्टर ने लिया इंदौर को कोरोना मुक्त बनाने का प्रण

– वैक्सीनेशन का महाभियान, हर दिन 5० हजार को लगेंगे टीके, टीकाकरण के लिए इंदौर में 211 अस्पताल चिह्नित

– घर-घर से लोगों को निकालेगी 1500 अधिकारियों की टीम, प्रायवेट 76, सरकारी 135, विधायक भी जुटेंगे

इंदौर। कलेक्टर मनीषसिंह ((Collector Manish Singh) ने अब बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corna Transition) के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए इंदौर को कोरोनामुक्त (Coronamate) बनाने का प्रण लिया है। इसके लिए आज से वैक्सीनेशन (Vaccination) का महाभियान शुरू किया जाएगा। अभियान में इंदौर नगर निगम एवं जिला प्रशासन के 1500 अधिकारी जुटाए जाएंगे। साथ ही समस्त जनप्रतिनिधियों, विधायकों और संघ की संस्था सेवा भारती की भी मदद ली जाएगी। शहर में वर्तमान में मौजूद 140 वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाकर 211 कर दी गई है। इनमें 76 प्रायवेट अस्पताल एवं 145 सरकारी अस्पताल शामिल हंै।


बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले में देश में आठवें नंबर पर आ चुके इंदौर शहर को कोरोनामुक्त बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने शहर में वैक्सीनेशन (Vaccination) बढ़ाए जाने के तमाम उपाय करते हुए अस्पतालों की संख्या जहां बढ़ा दी है, वहीं 60 वर्ष की उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाए जाने के साथ ही 45 से 59 की उम्र के लोगों को भी डॉक्टरी सर्टिफिकेट के बाद वैक्सीन लगाए जाने की सुविधा देने के निर्देश सभी अस्पतालों को दिए गए हैं। प्रशासन द्वारा चिह्नित प्रायवेट अस्पतालों में जहां 250 रुपए देकर वैक्सीन लगवाई जा सकेगी, वहीं सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन मुफ्त में होगा। कलेक्टर द्वारा इंदौर नगर निगम के बीएलओ और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक आज और कल रवीन्द्र नाट्यगृह में ली जाएगी। इसमें 1500 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। ये सभी कर्मचारी घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेंगे। एक अधिकारी को हर दिन 20 से 25 लोगों को वैक्सीनेट कराने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिन लोगों को वैक्सीनेट कराया जाएगा उनके प्रमाण पत्र प्रशासन को सौंपना होंगे। इसके साथ ही समस्त विधायक, जनप्रतिनिधियों को भी इस महाभियान में शरीक होने का अनुरोध किया गया है। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल भी इन जिम्मेदारियों के सहभागी बनेंगे। इसके अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इकाई सेवा भारती भी शहर को वैक्सीनेट कराने के अभियान में शामिल होंगी।


शहर के सभी लोगों से अनुरोध है कि लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने के साथ ही अपने परिवार के बुजुर्गों का तत्काल वैक्सीनेशन कराएं। साथ ही 45 से 59 वर्ष की आयु वर्ग के लोग भी डॉक्टरी सर्टिफिकेट लेकर किसी भी वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर इंदौर को कोरोनामुक्त करने के महाभियान में सहभागी बनें।
मनीषसिंह, कलेक्टर, इंदौर

Share:

Next Post

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने PM Modi और अजीत डोभाल से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात

Sat Mar 20 , 2021
नई दिल्ली। भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिका के रक्षामंत्री लॉयड जे ऑस्टिन (Lloyd J Austin) ने हिंद-प्रशांत (Indo-Pacific) क्षेत्र में भारत की नेतृत्वकारी भूमिका की सराहना की और साझा लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र में एक जैसी विचारधारा वाले देशों के साथ आने पर जोर दिया। ऑस्टिन तीन दिवसीय […]