बड़ी खबर

नगालैंड में बड़ा हादसा, मतदान और सुरक्षाकर्मियों से भरी बस पहाड़ी से गिरी, एक की मौत

कोहिमा ( Kohima)। नगालैंड (Nagaland) के वोखा जिले (Wokha district) में रविवार दोपहर को एक बड़ा हादसा (big accident) हो गया। यहां मतदान और सुरक्षाकर्मियों (bus carrying polling and security personnel) को ले जा रही एक बस पहाड़ी से जंगल में गिर (fell hill into forest) गई, जिससे चालक की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। घायलों में झारखंड सशस्त्र पुलिस (Jharkhand Armed Police) के आठ और नगालैंड सशस्त्र पुलिस का एक कर्मी शामिल है।


घायलों को जिला अस्पताल वोखा पहुंचाया गया
अधिकारियों के अनुसार, मतदान अधिकारी सनिस विधानसभा क्षेत्र के सुंग्रो सेक्टर में चुनाव ड्यूटी के लिए सुंग्रो जा रहे थे। दुर्घटना का स्पष्ट कारण अभी साफ नहीं है लेकिन यांत्रिक विफलता माना जा रहा है। घायलों को जिला अस्पताल वोखा पहुंचाया गया है। वोखा मुख्यालय से मतदान कर्मियों की नई टीम के साथ-साथ आरक्षित मतदान कर्मियों की मतदान सामग्री/मशीनरी रवाना कर दी गई है।

मतदान अधिकारी की मौत
शनिवार को वाहन के गहरी खाई में गिरने से घायल हुए एक मतदान अधिकारी चेशम चंद्र मारक ने रविवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके सिर पर गहरी चोट आई थी।वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।

मेघालय के साथ नागालैंड में सोमवार को है मतदान
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वोखा अजीत कुमार रंजन ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ईवीएम मशीनों को रिजर्व से बदला जाएगा। मेघालय के साथ नागालैंड में सोमवार को मतदान हो रहा है।

Share:

Next Post

पश्चिम बंगालः मवेशी चराने आए बांग्लादेशियों ने BSF जवानों पर किया हमला, छीने हथियार

Mon Feb 27 , 2023
कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद जिले (Murshidabad district) में अपने मवेशियों को चराने के लिए भारत (India) में घुसे बांग्लादेशी किसानों (bangladeshi farmers) ने रविवार को बीएसएफ के दो जवानों पर हमला (Two BSF jawans attacked) कर दिया और कथित रूप से उनके हथियार भी छीन लिए। बीएसएफ की ओर से जारी […]