बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

ज्योतिरादित्‍य सिंधिया की सुरक्षा में बड़ी चूक, किसी और की कार को एस्‍कॉर्ट करने लगे पुलिसकर्मी, 14 सस्‍पेंड

भोपाल। राज्यसभा सांसद और भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की सुरक्षा में बड़ी चूक (major security lapse) हुई है. पायलट वाहन में बैठे पुलिसकर्मी सांसद के वाहन की जगह, उसी रंग की ही दूसरी गाड़ी को सुरक्षा देने में लग गए थे. मुरैना बॉर्डर पर लेने गए पुलिस पायलट वाहन में सवार पुलिसकर्मियों की लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड (14 policemen suspended) हो गए.
मुरैना के 9 और ग्वालियर के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. जब तक पुलिसकर्मियों को गलती का एहसास हुआ तब तक ज्योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की गाड़ी काफी आगे निकल चुकी थी. सांसद ज्योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की सुरक्षा में हुई लापरवाही में 14 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है. ज्योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) को जेड श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा केंद्र सरकार की ओर से दी गई है.



ज्योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की सुरक्षा में चूक उस वक्त हुई, जब वे दिल्ली से सड़क के रास्ते ग्वालियर आ रहे थे. शाम के वक्त मुरैना जिले में पायलट वाहन उन्हें फॉलो करते हुए ग्वालियर की तरफ बढ़ रही थी. निरावली के पास मुरैना ग्वालियर बॉर्डर पर, ग्वालियर की पायलट वाहन को सांसद को फॉलो करते हुए जय विलास पैलेस ले जाना था.
करीब 8 किलोमीटर बिना पायलट वाहन के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की गाड़ी चलती रही. जैसे ही सिंधिया का काफिला हजीरा थाने से गुजरा, तब कहीं जाकर पुलिस को सुरक्षा में लापरवाही नजर आई और फिर पायलट वाहन की जगह हजीरा थाने की गाड़ी सांसद ज्योतिराज सिंधिया को जय विलास पैलेस तक फॉलो करते हुए सुरक्षित छोड़ कर आई.

Share:

Next Post

अजब प्रेम की गजब कहानी: 30 साल लिव इन में रहने के बाद 65 साल के बुजुर्ग ने की 60 वर्षीय महिला से शादी

Tue Jun 22 , 2021
  अमेठी।  लिव-इन-रिलेशनशिप (live-in relationship) में रह रहे बुजुर्ग युगल ने रव‍िवार को शादी रचा ली। 65 वर्षीय बुजुर्ग और 60 वर्षीय उनकी पत्‍नी की शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का व‍िषय बनी हुई है। जामो थाना क्षेत्र के खुटहना गांव में रविवार रात जश्न का माहौल था। दोनों करीब चालीस साल से लिव-इन-रिलेशनशिप (live-in […]