विदेश

ब्रिटेन से बड़ी राहत की खबर, पहली बार पिछले 28 दिनों में कोविड से नहीं हुई एक भी मौत

 

लंदन। कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को लेकर दुनियाभर में मचे हाहाकार के बीच ब्रिटेन (Britain) से बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। कोविड (Covid) मृतकों के मामले में ब्रिटेन दुनिया में पांचवें स्थान पर है लेकिन मार्च 2020 के बाद से यह पहली बार है जब देश में पिछले 28 दिनों में कोविड (Covid) से एक भी मौत नहीं हुई है। यूके (UK) में अब कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ होने वाली मौत शून्य हो गई है, यहां बीते 28 दिनों में कई पॉजिटिव केस (positive case) तो सामने आए लेकिन इस बीच किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए 3,165 मामले सामने आए हैं, जबकि बीते सोमवार को 3,383 और एक सप्ताह पहले 2,493 नए मामले दर्ज किए गए थे। बता दें कि ब्रिटेन (Britain) में कोरोना वायरस (Corona Virus)के अब तक कुल 4,487,339 मामले सामने आए हैं जिनमें से 127,782 मरीजों की मौत हुई है और 4,289,486 लोग ठीक हुए हैं। अमेरिका, ब्राजील, भारत और रूस के बाद सबसे अधिक मौतें ब्रिटेन में हुई थीं। हालांकि अब वहां कोरोना से मौत का आंकड़ा जीरो पर पहुंच गया है।

सोमवार तक ब्रिटेन में एक भी कोरोना मौत दर्ज नहीं की गई, मंगलवार को होने वाली किसी भी मौत की सूचना आने वाले दिनों में दी जाएगी। बता दें कि यह राहत की खबर ऐसे समय आई है जब ब्रिटेन में कोरोना के ‘डेल्टा’ स्ट्रेन के मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा कि यह खबर सुनकर पूरा देश बहुत खुश होगा। इससे यह स्पष्ट है कि कोविड टीका आपकी, आपके सगे-संबंधी और आस-पास के लोगों की रक्षा कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, हालांकि हमें इस अच्छी खबर के बीच यह भी याद रखना चाहिए कि कोरोना वायरस अभी हारा नहीं है। मामलों में वृद्धि को देखते हुए कोविड प्रटोकॉल और बचाव नियमों का पालन करें।

Share:

Next Post

घटाया गया ऑनलाइन क्लास का वक्त, 6 साल की माहिरा ने की थी PM Modi से अपील

Wed Jun 2 , 2021
श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर में पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए रोजाना होने वाली ऑनलाइन क्लासेज (online classes) का समय घटा दिया गया है। दरअसल होमवर्क से परेशान (bothered with homework) कश्मीर की रहने वाली 6 साल की माहिरा(Mahira) ने सीधे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से गुहार लगाई थी. जिसका असर भी […]