img-fluid

थाईलैंड में हुई लखनऊ की प्रियंका की मौत के मामले में बड़ा खुलासा, शरीर पर मिले चोट के 9 निशान

January 20, 2025

नई दिल्ली: थाईलैंड (Thailand) में हुई प्रियंका शर्मा (Priyanka Sharma) की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-mortem report) में पता चला है कि प्रियंका के शरीर पर नौ अलग-अलग जगहों पर चोटें थीं. ये चोट मौत से पहले की हैं. प्रियंका के शरीर पर चोटें सिर के पिछले हिस्से, दाहिने हाथ के कंधे से कोहनी तक, दाहिनी कलाई के चारों ओर, बाएं हाथ के बाहरी हिस्से, पीठ के दाहिने हिस्से पर लगी थीं. पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ली गई मेडिको लीगल की राय का इंतजार कर रही है.

अब सवाल उठने लगा है कि प्रियंका को इतनी चोटें कैसे और कब लगीं. पुलिस भी इस सवाल का जवाब तलाशने में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब शक और गहरा होता गया है. परिजनों ने सोमवार को कमिश्नर से मिलकर डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की है. डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह के मुताबिक अब मेडिको लीगल राय ली जाएगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.


डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव और प्रियंका शर्मा लखनऊ के वृंदावन इलाके में रहते थे. उन दोनों ने 2017 में लव मैरिज की थी. प्रियंका पटना एम्स में अकाउंटेंट का काम करती थी, जबकि आशीष वहां सीनियर रेजीडेंट थे. हालांकि, शादी के बाद आशीष की तैनाती जालौन के उरई मेडिकल कॉलेज में हो गई थी.

बीते दिनों प्रियंका शर्मा अपने पति और बेटे के साथ थाईलैंड के पटाया शहर घूमने गई थीं. इसी दौरान होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई. प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या उसके पति डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने की है. वहीं, आशीष का कहना है कि प्रियंका की मौत बाथटब में डूबने से हुई है.

प्रियंका के परिजनों का कहना है कि थाईलैंड के डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियोपलमोनरी फेल होना बताया है, लेकिन उन्हें इस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है. प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने आरोप लगाया है कि आशीष ने उनकी बेटी की हत्या की है. उनके अनुसार, आशीष उनकी बेटी प्रियंका को शादी के बाद से ही परेशान कर रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि आशीष का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था, जिसका प्रियंका विरोध करती थी. इसके बाद आशीष ने प्रियंका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं प्रियंका ने पहले भी आशीष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

Share:

अतुल सुभाष मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इंजीनियर की मां को झटका

Mon Jan 20 , 2025
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सोमवार को बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष (Atul Subhash) की मां की याचिका पर सुनवाई की. सुभाष की मां अंजू देवी ने अपने चार-साल के पोते की कस्टडी को लेकर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने बच्चे की दादी की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका का निपटारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved