इंदौर। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद को पुलिस ने सोमवार को मजिस्ट्रेट शशांक सिंह के सामने पेश किया. इंदौर क्राइम ब्रांच के साथ मेघालय पुलिस भी मजिस्ट्रेट के रेसिडेंसी स्थिति बंगले पर पहुंची थी. मजिस्ट्रेट शशांक सिंह ने चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस के हवाले किया. मेघालय पुलिस ने 7 दिन की ट्रांसिट रिमांड मांगी थी, जिसे मजिस्ट्रेट ने स्वीकृत किया. मेघालय पुलिस सभी आरोपियों को आज देर रात शिलांग लेकर जाएगी.
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया, ‘उन्हें मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से मेघायल पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड मिली है. चौथे आरोपी आनंद को सागर, बीना से इंदौर लाया गया है, चारों को मेघालय पुलिस आज देर रात शिलांग ले जाएगी.’
मेघालय में क्या हुआ?
राजा रघुवंशी और सोनम की 11 मई को शादी हुई थी और दोनों 20 मई को अपने हनीमून के लिए मेघालय की यात्रा पर रवाना हुए. 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में छुट्टियां मनाते समय वे लापता हो गए. 2 जून को रघुवंशी का शव एक खाई में पड़ा मिला और उनकी पत्नी सोनम लापता थी.
दोनों के परिजनों ने आशंका जताई थी कि राजा रघुवंशी की हत्या करने वालों ने सोनम का अपहरण कर लिया होगा और उसे अवैध तरीके से भारत की सीमा से बाहर बांग्लादेश या म्यांमार ले गए होंगे. इस बीच पता लगा कि सोनम और राजा के अलावा मध्य प्रदेश के तीन और युवक आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद भी मेघालय गए थे.
इन तीनों की मुलाकात सोनम से हुई थी. मेघालय पुलिस ने इन तीनों को पकड़ लिया, इसके बाद सोनम ने सोमवार सुबह यूपी के गाजीपुर में सरेंडर कर दिया.
राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद.
मेघालय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोनम (24) ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा की मदद से कॉन्ट्रैक्ट किलर्स हायर किए और अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई थी. ये कॉन्ट्रैक्ट किलर्स थे आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद.
इस बीच, सोनम के परिवार ने अपनी बेटी द्वारा राजा रघुवंशी की सुपारी देकर हत्या कराने के दावों को खारिज कर दिया है तथा मेघालय पुलिस पर उसे फंसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा है कि वे इसके लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक दिन पहले ही इस मामले की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश केंद्रीय गृह मंत्रालय से कर चुके हैं.
मेघालय पुलिस के मुताबिक सोनम ने कराई राजा की हत्या
सोनम के पिता ने यह भी बताया कि उसने फोन पर परिवार को बताया था कि उसका अपहरण कर लिया गया है और उसे लूटने की कोशिश की गई है. उसके पिता ने कहा कि उसे याद नहीं है कि वह गाजीपुर कैसे पहुंची. उनके दावे का खंडन करते हुए मेघालय के पुलिस महानिदेशक इदाशीशा नोंग्रांग ने पुष्टि की कि सोनम कथित तौर पर अपने पति की हत्या की योजना बनाने में शामिल थी और उसने अपराध को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारों को काम पर रखा था. चारों आरोपियों को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सोनम और राजा रघुवंशी पिछले महीने मेघालय आए थे और 23 मई को लापता हो गए थे. एक टूरिस्ट गाइड ने पुलिस को बताया था कि नवविवाहित जोड़े को आखिरी बार तीन अन्य पुरुषों के साथ देखा गया था. लगभग 10 दिन बाद, 2 जून को, राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद किया गया.
राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनके भाई द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक उनकी सोने की चेन, सोने की सगाई वाली अंगूठी, शादी वाली सोने की अंगूठी, सोने का कंगन और वॉलेट गायब था. राजा और सोनम 21 मई को शिलांग पहुंचे और फिर 22 मई को एक स्कूटी किराए पर लेकर सोहरा के लिए रवाना हुए.
22 तारीख की दोपहर के बाद से परिवार का उन दोनों से संपर्क टूट गया. सोनम और राजा दोनों के रिश्तेदार शिलांग पहुंचे और कई दिनों की खोज के बाद 2 जून को राजा रघुवंशी का शव खाई से बरामद हुआ. राजा के भाई (शिकायतकर्ता) के अनुसार शव सड़ी-गली अवस्था में मिला. राजा और सोनम जिस रेंटेड स्कूटी से घूमने निकले थे, वह मावलखियात पार्किंग स्थल से कई किलोमीटर दूर सोहरा में मिली, जिसकी चाबियां लगी हुई थीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved