• img-fluid

    Bigg Boss 18: ये सदस्य इस हफ्ते हो सकते हैं नॉमिनेट? विवियन को फिर मिली पावर?

  • November 11, 2024

    मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में हर रोज गेम दिलचस्प होता जा रहा है। इस हफ्ते घर से अरफीन खान (Rafeen Khan) बेघर हुए। जब अरफीन खान घर से बेघर हुए तो उनकी पत्नी सारा अरफीन बुरी तरह टूट गईं। उन्हें बुरी तरह रोते हुए देखा गया। इस हफ्ते के एविक्शन के साथ ही, सोशल मीडिया पर अगले हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में सात नाम शामिल हैं। इनमें श्रुतिका और करणवीर मेहरा का नाम है।

    ये सदस्य इस हफ्ते हो सकते हैं नॉमिनेट?
    बिग बॉस से जुड़ी खबरों की जानकारी देने वाले इंस्टाग्राम पेज bigboss__khabriii की मानें तो इस हफ्ते रजत दलाल, दिग्विजय, करणवीर मेहरा, चुम दरंग, चाहत पांडे, तजिंद्र बग्गा और श्रुतिका अर्जुन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि, अभी इन नामों की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

    इस बार नॉमिनेशन बहुत ही खास टास्क के जरिए होने वाला है। इस नॉमिनेशन टास्क में विवियन एक डाकिया बनेंगे। फोन पर घर के सदस्य विवियन को वो नाम बताएंगे जिसे वो नॉमिनेट करना चाहते हैं। इसके बाद, विवियन नॉमिनेटेड सदस्यों के नामों की घोषणा करेंगे।



    आज के एपिसोड के हाइलाइट्स
    बिग बॉस के आज के एपिसोड की बात करें तो आज रवि किशन ने घर में शायरी करके घरवालों को आइना दिखाया। उन्होंने करणवीर से कहा कि वो घर के कोने-कोने में बैठकर बात करते हैं। इसी के साथ, आज के एपिसोड में विवियन और चाहत को एक रोमांटिक एक्ट करने का टास्क मिला। वहीं, आज के एपिसोड में ये भी देखने को मिला की श्रुतिका और करणवीर मेहरा की दोस्ती में दरार आ गई है। दोनों एक दूसरे से बात करने बैठते हैं लेकिन किसी निष्कर्स तक नहीं पहुंत पाते हैं।

    अरफीन खान को घर से बाहर जाते देख सारा बुरी तरह टूट गईं। अरफीन जब घर से जा रहे होते हैं तो वो फिर ईशा और अविनाश पर तंज कसती हैं और उनसे कहती हैं कि आप लोग अब हंसिए प्लीज। वहीं, रोते-रोते ही सारा ईशा और एलिस के पैर छूते हुए उनसे माफी मांगती हैं। सारा की ये हालत देखकर पूरा घर उन्हें समझाने को होता है। अविनाश भी सारा को समझाते नजर आते हैं।

    Share:

    सोशल मीडिया पर अंजीर को लेकर छिड़ी बहस, जानिए क्‍या यह मांसाहारी फल है या शाकाहारी?

    Mon Nov 11 , 2024
    नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया (Social media) पर आए दिन किसी न किसी चीज को लेकर बहस होती रहती है। हाल के दिनों में अंजीर (Fig) को लेकर बहस जारी है कि क्या है एक मांसाहारी फल (Non-vegetarian fruits) है या फिर शाकाहारी (Vegetarian)। इस बहस के पीछे कई लोगों द्वारा किया गया दावा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved