• img-fluid

    Bigg Boss OTT 3: अरमान ने कृतिका को पहनाई डायमंड रिंग, देखती रह गई पायल

  • August 07, 2024

    मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT 3) का यह सीजन अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों के नाम रहा। ट्रॉफी भले ही सना मकबूल जीत गई हों, लेकिन इस सीजन के दौरान मलिक फैमिली (Malik Family) ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट (Limelight) बटोरी। अपनी दोनों पत्नियों के साथ बिग बॉस हाउस में पहुंचे अरमान मलिक कभी थप्पड़ कांड को लेकर तो कभी इंटीमेट वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहे। शो खत्म होने के बाद भी अरमान और उनकी दोनों पत्नियां (पायल और कृतिका) सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक ताजा वीडियो में अरमान अपनी दोनों पत्नियों को डायमंड रिंग गिफ्ट करते नजर आ रहे हैं।



    अरमान ने कृतिका को पहनाई डायमंड रिंग
    अरमान मलिक एक लेटेस्ट वीडियो में अपनी पत्नी कृतिका मलिक को डायमंड रिंग गिफ्ट करते हैं। खूबसूरत डेकोरेशन वाली लोकेशन पर कृतिका और पायल मलिक खूबसूरत ड्रेस पहनकर खड़ी है। अरमान मलिक जूलरी का बॉक्स खोलते हैं और कहते हैं- गोलू (कृतिका मलिक) के लिए एक बढ़िया सी रिंग। वहां खड़े सभी लोग तालियां बजाते हैं। अरमान कहते हैं कि इसे पहनो तो सही। तब वहीं पास में खड़ी उनकी मां कहती हैं- आप पहनाओ ना। तब अरमान अपने हाथों से कृतिका को रिंग पहनाते हैं। इस दौरान पायल के चेहरे पर मायूसी साफ नजर आती है।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Bigboss khabri 🔥 (@biggboss__khabriii)


    फिर मां ने पूछा- पायल के लिए क्या लिया है?
    वीडियो में इसके बाद मां कहती हैं कि पायल के लिए क्या लिया है? उसके लिए.. वो भी तो थी बिग बॉस में। इस पर अरमान कहते हैं, “इसको यही वाली पहना दो, क्या करना है।” तब उनकी मां कहती हैं, “नहीं, ऐसे नहीं।” इस पर अरमान थोड़ा सस्पेंस बनाते हुए एक दूसरा बॉक्स खोलते हैं और कहते हैं- पायल के लिए भी रिंग। अरमान की यह बात सुनकर पायल मलिक के चेहरे पर खुशी खिल जाती है और वह तालियां बजाते हुए जोर से चीख पड़ती हैं। अरमान फिर पायल को भी अपने हाथ से वो रिंग पहनाते हैं।

    कमेंट बॉक्स में पब्लिक ने अरमान को लताड़ा
    पायल मलिक और कृतिका मलिक फिर साथ में वो रिंग्स कैमरा पर फ्लॉन्ट करते हुए कहती हैं कि तो दोस्तों ये हमारे बिग बॉस के गिफ्ट हैं। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, “अरे रे… पायल को सेकेंड बार में दी।” एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया- पायल अब तलाक कब ले रही हो? वहीं दूसरे ने लिखा- पहले पायल को पहनानी चाहिए थी। एक शख्स ने लिखा- पायल को बस एक हाथ से ऐसे ही पहना दी। पायल ये सब चीजें समझ क्यों नहीं रही है। कई लोगों ने तलाक को लेकर कमेंट किया है और एक ने लिखा- ये तलाक की धमकी का गिफ्ट था।

    Share:

    'टॉक्सिक', शूटिंग शुरू करने से पहले यश ने परिवार के साथ किए मंदिरों के दर्शन

    Wed Aug 7 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। साउथ सुपरस्टार यश (South Superstar Yash) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स’ (Toxic: A Fairytale for Grown-Ups’) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के लिए अभिनेता पूरी तरह से तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग डेट को लेकर भी खबर सामने आ रही है। गीतू मोहनदास के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved