img-fluid

बिहार चुनाव : प्रचार करने पहुंचे सीएम मोहन यादव का आरोप, बोले- सभा रोकने की साजिश खोदा हेलीपेड

November 05, 2025

भोपाल/पटना. बिहार चुनाव (Bihar Elections) प्रचार के अंतिम दिन मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री (CM) और बीजेपी के स्टार प्रचारक मोहन यादव (Mohan Yadav) ने महागठबंधन (विपक्षी गठबंधन) पर उनकी जनसभा को रोकने की गंभीर साजिश का आरोप लगाया है. यह आरोप पटना जिले की मनेर विधानसभा में उनकी रैली के दौरान लगा.

CM मोहन यादव को मनेर विधानसभा के गांधी मैदान मनेर थाने के पास जनसभा को संबोधित करना था. आरोप है कि एमपी के सीएम के वहां पहुंचने से पहले ही विपक्ष ने सभा स्थल पहुंच मार्ग और हेलीपैड खुदवा दिए, ताकि उनकी जनसभा और रोड शो को रोका जा सके.


हालांकि, तमाम बाधाओं के बाद भी सीएम मोहन यादव मनेर में जनसभा करने पहुंचे. अपने भाषण के दौरान यादव ने कहा, ”मैं आपसे मिलने आ रहा था, तो रास्ते खोद दिए, हेलीपैड खोद दिया. लेकिन, मैं कहता हूं कि चाहे जो करो, मैं जनता से मिलने के लिए जान की बाजी लगाकर आने को तैयार हूं.”

सीएम मोहन यादव ने आज बिहार की 3 विधानसभाओं पटना जिले की बांकीपुर (नितिन नबीन), मनेर (जितेंद्र यादव) और मधेपुरा (कविता साह) में जनसभा और रोड शो किया.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पीएम देश के लिए धर्म की लड़ाई लड़ रहे हैं और बीजेपी ही है जो आम कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री बना सकती है. इस दौरान सीएम मोहन यादव ने जनता से केवल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को वोट देने की अपील की.

Share:

  • Bigg Boss 19: ऑडियंस के बीच ब्लॉकबस्टर हुआ ये सीजन, आगे बढ़ा शो?

    Wed Nov 5 , 2025
    मुंबई। बिग बॉस का 19 (Bigg Boss 19) वां सीजन ऑडियंस फेवरिट बना हुआ है। इस सीजन ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अब बताया जा रहा है टीआरपी (TRP) को देखते हुए मेकर्स ये शो तीन हफ्तों के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। इस सीजन में घर में नजर आने वाले कंटेस्टेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved