img-fluid

Bihar Exit Poll Result: आ गए बिहार चुनाव के एग्जिट पोल, महागठबंधन या एनडीए? जानिए किसकी बन रही सरकार

November 11, 2025

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के दूसरे चरण की वोटिंग भी खत्म हो गई है. राज्य की रिकॉर्डतोड़ वोटिंग से साफ है कि जनता ने किसी एक खेमे को सत्ता की बागडोर सौंपने का फैसला कर लिया है. अब तमाम टीवी चैनल और एजेंसियां ने अपने एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं.

MATRIZE-आईएएनएस का एग्जिट पोल सामने आ गया है जिसमें NDA को 147-167 तथा महागठबंधन को 70-90 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा चार और एग्जिट पोल्स आए हैं और सभी में एनडीए को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, असली तस्वीर 14 नवंबर को मतगणना के दिन ही साफ होगी, जब वोटों की गिनती के बाद नतीजे आधिकारिक रूप से सामने आएंगे.

Peoples Pulse के सर्वे में भी एनडीए को बहुमत
Peoples Pulse के एग्जिट पोल्स में भी एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. एस एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 133-159 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं महागठबंधन को 75-101 तथा जेएसपी को 0-5 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 2-8 सीटें जा सकती हैं.


चाणक्य STRATEGIES पोल में भी NDA की सरकार
बिहार चुनाव को लेकर पांचवा एग्जिट पोल भी सामने आ आया है जिसमें एनडीए को 130-138 सीट, महागठबंधन को 100-108 और अन्य को 3-5 सीट मिलती दिख रही है.

चौथे एग्जिट पोल में भी एनडीए की सरकार
बिहार चुनाव को लेकर चौथा एग्जिट पोल POLSTRAT का आया है और इसमें भी एनडीए की स्पष्ट बहुमत की सरकार बनती दिख रही है. POLSTRAT के अनुसार एनडीए को 133-148 सीट, महागठबंधन को 87-102 और अन्य को 3-5 सीट मिल सकती हैं. वहीं पार्टीवार बात करें तो बीजेपी को 68-72 और जदयू को 55-60 सीट, लोजपा (आर) 9-12, हम 1-2 और आरएलम को 0-2 सीट हासिल कर सकती है.

पोल्स ऑफ पोल्स में भी एनडीए की बंपर जीत
पोल्स ऑफ पोल्स (3 एगिज्ट पोल्स) की बात करें तो एनडीए जबरदस्त वापसी करते हुए 138-155 सीटें हासिल कर सकता है. वहीं महागठबंधन को 82-98, जनसुराज को 0-2 था अन्य के खाते में 3-7 सीटें मिलने का अनुमान है.

पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए सरकार
पीपल्स इंसाइट के एग्जिट पोल में भी एनडीए को 133-148 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं महागठबंधन के खाते में 87-102 सीटें जाती हुई दिख रही हैं. जनसुराज को 0-2 सीटें तथा अन्य को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है.

जेवीसी पोल में भी एनडीए को बंपर बढ़त
वहीं जेवीसी एग्जिट पोल में भी एनडीए को बंपर बहुमत मिलता दिख रहा है. जिसमें एनडीए को 135-150 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महागठबंधन को 88-103 सीटें मिलती दिख रही हैं वहीं अन्य के खाते में 3-6 सीटें जाने का अनुमान है. इस बार बिहार में मतदान दो चरणों में हुआ. पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को.

Share:

  • दिल्ली विस्फोट में प्रयुक्त कार फरीदाबाद के सेकेंड-हैंड डीलर से खरीदी गई थी

    Tue Nov 11 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली विस्फोट में प्रयुक्त कार (Car used in Delhi Blast) फरीदाबाद के सेकेंड-हैंड डीलर से (From second-hand dealer in Faridabad) खरीदी गई थी (Was Purchased) । दिल्ली में लाल किले के पास हुए विस्फोट में इस्तेमाल की गई हुंडई आई-20 कार फरीदाबाद के सेक्टर-37 स्थित एक सेकेंड-हैंड कार डीलर से खरीदी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved