
मोतिहारी। लगातार हो रही बारिश (Rain) से समूचा उत्तर बिहार (Flood In North Bihar) पानी-पानी हो गया है. बारिश के बाद अब बाढ़ ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. राज्य के अलग-अलग जगहों से ऐसे ही तस्वीरें आ रही हैं जिसे देखने के बाद रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं. मोतिहारी (Motihari) में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला जहां देखते ही देखते पानी की तेज धार में बाइक सवार दो लोग बह गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जिस तरफ यह दोनों लोग बह कर आ रहे थे वहां बांस की सीढ़ियां लगा दी, जिसे पकड़ कर दोनों ने अपनी जान बचाई. कुछ देर के बाद दोनों लोग उसी सीढ़ी के सहारे पुल के ऊपर आए. इस तरह देसी जुगाड़ के कारण दोनों बाइक सवार (Biker) की जान बच पाई.
इस घटना के चश्मदीद और स्थानीय समाजसेवी सैयद तनवीर हसन ने बताया कि बाइक सवार दोनों लोगों के नाम विनोद कुमार और किशोर कुमार है. यह दोनों मोतिहारी शहर के निवासी हैं. और अपने पड़ोस की चाची के दाह संस्कार में हिस्सा लेने के लिए मोटरसाइकिल से बरनावा घाट जा रहे थे.
वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा घटना का कारण डायवर्जन पूल बताया जा रहा है, जिससे होकर यह दोनों बाइक सवार जा रहे थे. डायवर्जन पूल की ऊंचाई नए बन रहे पुल से काफी नीचे है. जिसके कारण बाढ़ के समय इस पर पानी का तेज बहाव होता है. पिछले वर्ष भी बाढ़ के समय इस डायवर्जन पुल पर इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved