खेल

Biopic: मुरलीधरन ने कहा-राजनीतिक कारणों से हो रहा विजय सेतुपति का विरोध


चेन्नई. श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन ने कहा कि उनकी जिंदगी पर प्रस्तावित बायोपिक ‘800’ सिर्फ उनके खेल की उपलब्धियां के बारे में हैं और उन्होंने देश में दशकों के लंबे संघर्ष के बावजूद ऐसा किया. उन्होंने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की कि उन पर तमिलों के खिलाफ होने का आरोप लगाया जा रहा है और कहा कि यह राजनीतिक कारणों और अज्ञानता के कारण ही है.

तमिलनाडु के अभिनेता विजय सेतुपति बायोपिक में अपने करियर को फिर से शुरू कर रहे हैं. कुछ राजनीतिक पार्टियों ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मुरलीधरन ने तमिलों से विश्वासघात किया इसलिए सेतुपति को इसमें काम नहीं करना चाहिए.

48 साल के मुरलीधरन ने कहा कि उन्होंने कभी भी मासूम लोगों को मारे जाने का समर्थन नहीं किया. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि वह श्रीलंकाई गृहयुद्ध के दर्द को समझते हैं और उनके परिवार ने श्रीलंका में अपनी यात्रा ‘कूली’ के तौर पर की थी. उन्होंने कहा, ‘हम भी काफी प्रभावित रहे हैं.’ मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस महान ऑफ स्पिनर ने 800 विकेट लेने का करिश्मा किया.

Share:

Next Post

10 साल से बीमार थे अनिल कपूर, डॉक्टर ने बगैर सर्जरी के ठीक किया

Sat Oct 17 , 2020
मुंबई। बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अनिल बढ़ती उम्र में भी नए हीरोज को पीछे किए हुए हैं। एक्टर का Style और जिंदादिली फैंस को जमकर पसंद है। अनिल social media पर भी काफी एक्टिव हैं। एक्टर आए दिन सोशल मीडिया पर अपने Workout का […]