
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के बीच भागलपुर (Bhagalpur) से बड़ी खबर सामने आई है. बरारी थाना क्षेत्र के टीएनबी लॉ कॉलेज गली के पास आज दिनदहाड़े भाजपा नेता विवेकानंद प्रसाद उर्फ बबलू यादव पर जानलेवा हमला किया गया है. बताया जा रहा है कि बबलू यादव अपने घर की छत पर टहल रहे थे तभी सुर्खिकल निवासी सूरज तांती अपने साथियों के साथ हथियार लेकर वहां पहुंचा और उन पर दो राउंड फायरिंग की.गोली लगने से भाजपा नेता बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें तत्काल मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है. कुछ दिन पहले पास के फल दुकानदार देवानंद और सूरज तांती के बीच झगड़ा हुआ था जिसकी जानकारी बबलू यादव ने स्थानीय थाना को दी थी. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उस वक्त देवानंद को गिरफ्तार कर लिया था. इसी का बदला लेने के लिए सूरज तांती ने आज बबलू यादव पर हमला कर दिया. घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस फुटेज के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved