उत्तर प्रदेश देश

BJP नेता की अपील बच्चे को लोहा खरीदना और चलाना सिखाएं

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) में मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक नेताजी ने झंडारोहण (Flag Hoisting) के दौरान हम दो हमारे पांच का नारा दिया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा (Vineet Agrawal Sharda) यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने यहां तक कह दिया कि एक बच्चे को लोहा खरीदना और चलाना भी सिखाइए।


उन्होंने कहा कि जब तक हम दो हमारे दो का नियम (Family Planning Rule) नहीं बनता तब तक हम दो हमारे पांच का सभी संकल्प लें। नेताजी ने कहा कि जब तक नियम नहीं बनता तब तक हम दो हमारे दो के सिद्धांत को समाप्त करना चाहिए। उन्होंने सरकारों से अपील की कि या तो ये हो जाए कि उनके भी दो हमारे भी दो या फिर हम दो हमारे पांच का सभी को संकल्प लेना चाहिए।

बीजेपी नेता ने पांच बच्चों में से हर एक को किस काम में लगाया जाए, इसका भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पढ़ा लिखा बच्चा राजनीति में जाए। एक बच्चे को मान मर्यादा इज़्जत बचाने के लिए लोहा खरीदना और लोहा चलाना सिखाइए। एक बच्चे को सेना में भेजिए। एक बच्चे को व्यापार में लगाइए और एक बच्चे को आईएएस- पीसीएस बनाकर भारत की सेवा में लगाइए। शारदा ने कहा कि आज लोकतंत्र का सबसे पवित्र दिन है और इस दिन या तो हम दो हमारे दो या फिर हम तीन हमारे तीन का नियम सरकार सभी के लिए बना दे। या फिर आज हम सब संकल्प लें कि सभी हम दो हमारे पांच का पालन करेंगे।


उन्होंने कहा कि महाराजा दशरथ के चार पुत्र थे। अगर राजा दशरथ के चार पुत्र नहीं होते तो रावणराज का अंत नहीं होता। इसलिए देश को ज़रूरत है हम दो हमारे पांच की। सौतेला व्यवहार नहीं होने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होगा कि भारत माता फिर रोएगी। फिर भारत माता जंजीरों में जकड़ी जाएगी और फिर दूसरे पाकिस्तान की मांग उठेगी। इसलिए नहीं भारत अखण्ड है। भारत माता को प्रणाम करते हैं और हम दो हमारे पांच के सिद्धांत को सलाम करते हैं।

Share:

Next Post

कुशीनगर : दो संतों के मिलन को देखकर 'मुस्कुरायेंगे बुद्ध'

Wed Jan 27 , 2021
गोरखपुर। भगवान बुद्ध की धरती कुशीनगर में बुधवार को दो संतों का मिलन देख मुस्कुरायेंगे। गोरक्षपीठश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर में विख्यात श्रीराम कथा वाचक संत मोरारी बापू से मिलने जाएंगे। यह पहला अवसर है जब मोरारी बापू तथागत की धरती पर ‘निर्वाण मानस कथा’ कह रहे हैं।   बता दें कि […]