उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

बीजेपी विधायक ने कहा- नेहरू थे बुजदिल, वरना आजादी के बाद ही हिंदू राष्ट्र बन गया होता भारत


बलिया। बलिया ( Balia) जिले के बैरिया क्षेत्र से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने कांग्रेस को देश विभाजन के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सुरेंद्र सिंह ने शनिवार को दावा कर कहा कि पंडित नेहरू (Pandit Nehru) बुजदिल थे, वरना आजादी मिलने के बाद ही भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो गया होता।

शनिवार को अपने बयान का एक वीडियो जारी कर बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह (surendra singh)ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की गंदी सोच के कारण भारत का विभाजन हुआ। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बुजदिल नेहरू प्रधानमंत्री नहीं रहते तथा देशद्रोही मानसिकता के कांग्रेसी नहीं होते तो आजादी मिलने के बाद ही भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो गया होता।

सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू के स्थान पर सरदार पटेल (Sardar Patel) अगर प्रधानमंत्री बन गए होते तो भारत अवश्य हिन्दू राष्ट्र बन गया होता। बीजपी विधायक ने कहा कि जब कश्मीर से ब्राह्मण विस्थापित हो रहे थे तब इंदिरा गांधी (Indira Gandhi)सहित कांग्रेस के नेता खामोश रहे।


उन्होंने दावा किया कि सोनिया गांधी (soniya gandhi) व राहुल गांधी (rahul gandhi) विदेशी संस्कृति के हैं और कांग्रेस मुस्लिम परस्त भावना से राजनीति करती है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लेकर दिये गए हालिया बयान का उल्लेख करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के विरुद्ध देशद्रोह के आरोप में कार्रवाई की मांग की।

यह था दिग्विजय सिंह का बयान
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह(Digvijay singh) ने क्लब हाउस(club house) संवाद में कथित तौर पर कहा कि में जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाना और राज्य का दर्जा खत्म करना ह्यबहुत दुखदह्ण है तथा उनकी पार्टी सत्ता में आने इस पर पुनर्विचार करेगी।

Share:

Next Post

भारत के सबसे पढ़े-लिखे ये है 5 क्रिकेटर्स, कोई इंजीनियर तो किसी ने निकाला IAS एग्जाम

Sun Jun 13 , 2021
नई दिल्ली: अकसर हमने देखा है कि क्रिकेटर्स खेल की वजह से अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी नहीं कर पाते. चाहें फिर सचिन तेंदुलकर की बात करें या विराट कोहली की. ये सभी खिलाड़ी पढ़ाई से दूर ही रहे हैं. लेकिन बेहद कम लोग जानते होंगे की भारत में ऐसे भी कई खिलाड़ी है जो खेल […]