img-fluid

भाजपा सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने आतंकियों को कहा ‘हमारे’

May 17, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में पिछले कुछ दिनों से बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) के बयान बेकाबू हो रहे हैं. पहले कैबिनेट मंत्री विजय शाह (vijay shah), फिर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा (Jagdish Deora) और अब सांसद (MP) फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) का एक विवादास्पद वीडियो सामने आया है.

डिंडोरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से जब मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर सवाल पूछा गया, तो उनकी जुबान फिसल गई.


कुलस्ते ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने जिस तरह जवाब दिया है, हम उसकी सराहना करते हैं. हमारे लिए, सेना और अधिकारियों के लिए यह गौरव का विषय है कि पाकिस्तान के आतंकवादियों को हमारी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.”

डिंडोरी जिले के अमरपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मंडला-डिंडोरी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए थे. उस दौरान मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने आतंकवादियों को ‘हमारे’ कह दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे सेना और शहीदों का अपमान बताते हुए बीजेपी नेताओं की राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाए हैं. कुलस्ते का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में बीजेपी के अन्य नेताओं के बयानों ने भी विवाद खड़ा किया है.

Share:

  • उत्तराखंड : लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित

    Sat May 17 , 2025
    रुद्रप्रयाग. केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में लैंडिंग (landing)  के समय हेली एम्बुलेंस (Heli ambulance) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हेली एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स का था, जोकि ऋषिकेश से केदारनाथ जा रहा था। एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने की इसकी पुष्टि की। शनिवार को केदारनाथ हेलिपैड से बमुश्किल 20 मीटर पहले एम्स का हेलिकॉप्टर क्रेश हो गया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved