img-fluid

तमिलनाडु की स्टालिन सरकार द्वारा बजट में रुपये का राष्ट्रीय सिंबल हटाने पर भाजपा ने जताई आपत्ति

  • March 13, 2025


    चेन्नई । तमिलनाडु की स्टालिन सरकार द्वारा (By Stalin Government of Tamil Nadu) बजट में रुपये का राष्ट्रीय सिंबल हटाने पर (On removal of National Symbol of Rupee in Budget) भाजपा ने आपत्ति जताई (BJP Objected) । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई और भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए इसे राष्ट्रीय सिंबल का अपमान करार दिया।

    अन्नामलाई ने तमिलनाडु सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “तमिलनाडु सरकार के 2025-26 के बजट में उस रुपये के सिंबल को हटा दिया गया है, जिसे एक तमिल व्यक्ति ने डिजाइन किया था और जिसे पूरे भारत ने अपनाया है। इस सिंबल को उदय कुमार ने डिजाइन किया था, जो एक पूर्व डीएमके विधायक के बेटे हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आप और कितना मूर्खतापूर्ण निर्णय ले सकते हैं?”

    भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस फैसले की आलोचना करते हुए लिखा कि उदय कुमार धर्मलिंगम, जो एक भारतीय अकादमिक और डिजाइनर हैं, वह एक पूर्व डीएमके विधायक के पुत्र हैं। उन्होंने भारतीय रुपये का सिंबल डिजाइन किया था, जिसे पूरे भारत ने स्वीकार किया, लेकिन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तमिलनाडु बजट 2025-26 के दस्तावेज से इस सिंबल को हटा दिया। यह तमिलों का अपमान है। कोई कितना हास्यास्पद हो सकता है।

    राज्य बजट घोषणा लोगों में रुपये का सिंबल बदलने पर राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष जे जयरंजन ने पूछा कि तमिलियन उदय कुमार द्वारा खोजे गए रुपये के सिंबल को बजट लोगो में क्यों बदला गया? उन्होंने कहा कि तमिलों ने कई खोजें की हैं, लेकिन इस एक को विशेष रूप से उजागर करने की कोई आवश्यकता नहीं है। बता दें कि तमिलनाडु सरकार के इस फैसले को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। विपक्ष इसे राष्ट्रीय सिंबल का अनादर बता रहा है, जबकि डीएमके सरकार इस बदलाव को तमिल भाषा के सम्मान के रूप में पेश कर रही है।

    Share:

    आशा किरण शेल्टर होम में खास बच्चों के साथ होली मनाई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने

    Thu Mar 13 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Delhi Chief Minister Rekha Gupta) ने आशा किरण शेल्टर होम में (In Asha Kiran Shelter Home) खास बच्चों के साथ होली मनाई (Celebrated Holi with Special Children) । इस दौरान उन्होंने बच्चों को गुलाल लगाया और उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं । इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved