बड़ी खबर

महाराष्ट्र संकट के लिए भाजपा जिम्मेदार, गैर भाजपा सरकार को अस्थिर करने में जुटी रहती है – तेजस्वी


पटना । महाराष्ट्र संकट के लिए (For Maharashtra Crisis) भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार (Responsible) बताते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता (RJD Leader) तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने शुक्रवार को कहा कि जहां भी गैर भाजपा सरकार (Non-BJP Government) होती है वहां किसी भी तरह से तोड़ मोड़ कर भाजपा उसे अस्थिर करने में जुटी रहती है (Continues to Destabilize) ।


पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए तेजस्वी ने कहा कि महाराष्ट्र में भी ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि सरकार चलेगी तो उसी की चलेगी नहीं तो नहीं चलेगी। यह तो तानाशाही है।उन्होंने का कि बिहार में लोगों ने भाजपा को नकार दिया था, लेकिन नीतीश कुमार पर दबाव बनाकर सरकार बना ली गई।

अग्निपथ योजना के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि छात्रों की मांग जायज है। उन्होंने कहा कि आखिर चार साल बाद अग्निवीर कहां जाएंगे। उन्होंने सरकार द्वारा अग्निवीरों के संबंध में की जा रही घोषणाओं को भी झूठ करार दिया।

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा और जदयू की सरकार ने देश और राज्य केा बर्बाद कर दिया। जो वादे किए गए थे, वे पूरा हो गए क्या। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना का विरोध होना चाहिए लेकिन शंतिपूर्व होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि सेना भर्ती के लिए प्रारंभ की गई योजना अग्निपथ का ऐसे तो कई स्थानों पर विरोध किया गया, लेकिन सबसे अधिक हिंसा बिहार में हुई।

Share:

Next Post

उड़िया फ़िल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, घर में फंदे पर लटका मिला अभिनेता रायमोहन परीदा का शव

Fri Jun 24 , 2022
नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री को झगझोर देने वाली एक बुरी खबर सामने आई है. उड़िया फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं थियेटर कलाकार रायमोहन परीदा का शव भुवनेश्वर के प्राची विहार इलाके में स्थित उनके घर में शुक्रवार को फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। वह 58 वर्ष के थे। उनके परिवार […]