भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा… गरीब कल्याण की योजनाएं हमारी ताकत

  • सरकारी योजनाएं, संगठन की ताकत, कार्यकर्ताओं की मेहनत से होगी जीत

भोपाल। आप सभी कार्यकर्ताओं को यह ध्यान रखना है कि आपके बूथ पर कोई व्यक्ति सरकार द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण की योजनाओं से वंचित न रहे। बूथ के, पन्ना समिति के कार्यकर्ता, हमारी बहनें, घर-घर संपर्क करें। जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, उन्हें लाभ दिलाएं, यह सबसे बड़ा पुण्य है और धर्म का काम है। जिस व्यक्ति को घर मिलेगा, जिसके परिजनों को इलाज मिलेगा और उनका जीवन बचेगा, वह व्यक्ति आपको तो धन्यवाद देगा ही, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी धन्यवाद देगा। गरीब कल्याण की ये योजनाएं हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। इन योजनाओं, संगठन की ताकत और कार्यकर्ताओं की मेहनत से हम आने वाले हर चुनाव में ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को बैतूल में बूथ एवं शक्ति केंद्र की बैठक को संबोधित करते हुए कही।


बूथ समिति में हो हर समाज और वर्ग का प्रतिनिधित्व
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व दोनों ही इस बात पर जोर दे रहा है कि महिलाओं को नेतृत्व करने का पर्याप्त अवसर मिले। हर समाज और वर्ग को नेतृत्व का अवसर मिले। इसलिए हमें यह ध्यान रखना है कि बूथ समिति में प्रत्येक समाज, वर्ग और महिलाओं का उचित प्रतिनिधित्व हो। बूथ विस्तारक अभियान-2 के तहत प्रत्येक बूथ पर पन्ना प्रमुख की नियुक्ति और पन्ना समिति का गठन करना है। इसके साथ ही उन 22 करणीय कार्यों को भी करना है, जो पार्टी संगठन ने बताए हैं। इसके बाद हमारा सबसे बड़ा अभियान प्रारंभ होगा और वह है बूथों की ग्रेडिंग। हम उन कारणों को खोजेंगे, जिनके चलते हमें किसी बूथ पर कम वोट मिलते हैं।

लोगों का जीवन बदल रहीं गरीब कल्याण की योजनाएं
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि हमारे नेतृत्व के प्रति जनता को अपार विश्वास है क्योंकि ऐसा कोई बूथ नहीं है जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राही ना हों। देश की आजादी के बाद किसी ने यह सोचा नहीं होगा कि आयुष्मान भारत जैसी कोई योजना लागू होगी, जिसमें गरीबों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। लेकिन जब गरीब मां के बेटे श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने तय किया कि कोई भी गरीब पैसे के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनहित की अनेक योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की और आज हम गौरान्वित हैं कि जब मध्यप्रदेश में बेटी जन्म लेती है तो 1 लाख 18 हजार रुपये उसके खाते में चले जाते हैं, बेटी लखपति बन जाती है। प्रदेश में ऐसी 44 लाख बेटियां अब अभिशाप नहीं रहीं, बल्कि वरदान बन गई हैं। बेटियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 55 हज़ार रुपए भारतीय जनता पार्टी की सरकार देती है। 26 तारीख से लाडली बहना योजना के फार्म भरना प्रारंभ होंगे, जिसमें हर पात्र बहना के खाते में 1000 रूपए प्रति माह भारतीय जनता पार्टी की सरकार डालेगी। हर पात्र बहना के पंजीयन की जिम्मेदारी हमारे कार्यकर्ताओं की है।

Share:

Next Post

सुनी सुनाई : मंगलवार 21 मार्च 2023

Tue Mar 21 , 2023
मंहगे विदेशी साफ्टवेयर से चुनावी सर्वे! मप्र में शासन प्रशासन पूरी तरह चुनावी मोड पर आ चुका है। राज्य सरकार के एक खास विभाग को सरकार की ओर से चुनावी सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। खबर आ रही है कि इस विभाग ने सर्वे के लिए विदेश से मंहगे साफ्टवेयर खरीदे। लगभग 10 हजार […]