इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महू में थे भाजपा के सर्वाधिक बागी, मंत्री को समझाने जाना पड़ा

मंत्री सिलावट और जिलाध्यक्ष सोनकर ने भी अपने समर्थकों को बिठाया
इंदौर।   कल जनपद (District) और जिला पंचायतों (District Panchayats) में नाम वापसी की आखरी तारीख थी, लेकिन कई बागियों (Rebels) के नाम भरने के चक्कर में भाजपा (BJP) के समीकरण गड़बड़ा रहे थे। महू (Mhow) में सर्वाधिक बागी थे तो वहां मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) को समझाने के लिए भेजा गया। इसके साथ ही सांवेर (Sanwer) में मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर (Rajesh Sonkar) को खुद समझाने जाना पड़ा।


कल इंदौर जिले की अधिकांश पंच-सरपंच और पंचायत निर्विरोध निर्वाचित हो गई थी। इससे भाजपा (BJP) नेता खुश थे, लेकिन दूसरी ओर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ कई बागियों के नामांकन फार्म भर दिए थे, जिन्हें वापस लेने में भाजपा नेताओं को खासी मशक्कत करना पड़ी। सबसे ज्यादा बागी महू (Mhow) विधानसभा में नजर आए, जहां मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) को समझाने का जिम्मा दिया गया था। मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silavat) ने अपने समर्थक दिलीप दरबार को बिठा दिया तो जिलाध्यक्ष राजेश सोनकर (Rajesh Sonkar) ने मुकेश परमार को फोन पर समझाया, लेकिन वे नहीं माने। बाद में उन्हें कहा गया कि पार्टी उनके जैसे कार्यकर्ता का ध्यान रखेगी और समय आने पर उन्हें उनके हिसाब से उपकृत करेगी। बाद में परमार ने भी नाम वापस ले लिया। महू विधानसभा के कुछ वार्डों में कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी। उनका कहना था कि हमारी लगातार उपेक्षा हो रही है और जब पद देने या टिकट देने की बात आती है तो दूसरों को दे दिया जाता है। मंत्री ठाकुर ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना है क्योंकि यह पार्टी हमारा परिवार है। वार्ड नंबर 5 से गोकुल सोलंकी भाजपा समर्थित प्रत्याशी थे तो कल्याण सिंह चौधरी और राजा फौजी ने भी फॉर्म जमा कर दिया था। समझाइश के बाद दोनों ने नामांकन वापस ले लिया। बाद में सभी भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। यही स्थिति 9 नंबर वार्ड में जहां कंचनसिंह चौहान के पुत्र दिनेश सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे है, वहां बागी के रूप में राकेश यादव ने भी पार्टी से टिकट मांगा था, लेकिन उषा से नजदीकी के चलते कंचनसिंह के पुत्र दिनेश सिंह चौहान को भाजपा ने अपना समर्थन दिया, लेकिन राकेश यादव ने सुबह से ही मोबाइल बंद कर लिया था इसलिए उनसे संपर्क नहीं हुआ। अब यहां मुकाबला रोचक हो गया है।

Share:

Next Post

शादीशुदा होते हुए अमाला मुखर्जी को दिल दे बैठे थे नागार्जुन, फिर ऐसे आगे बढ़ी लव स्टोरी

Sat Jun 11 , 2022
डेस्क। दक्षिण भारतीय अभिनेता नागार्जुन अक्किनेनी का हिंदी पट्टी दर्शकों के बीच भी क्रेज देखने को मिलता है। अभिनेता ने साउथ के साथ ही बॉलीवुड में भी अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। इसके अलावा उनकी हिंदी में डब फिल्मों को भी खूब देखा जाता है। अपने अभिनय का लोहा मनवा […]