
नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में पूर्वांचलियों (Poorvanchalis) को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बयान पर बीजेपी (BJP) प्रदर्शन कर रही है. मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) की अगुवाई में बीजेपी पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाल रही है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की. उन पर पानी की बौछार की गई. कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की. उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया.
अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी के कुछ नेताओं के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीाडिया से कहा था कि यूपी-बिहार और आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया था कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार नए वोटों के लिए आवेदन दिया गया था. दिल्ली विधानसभा में 1 लाख वोट हैं तो फिर 13 हजार नए लोग कहां से आ गए? उनके इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया था.
केजरीवाल के किस बयान पर भड़की बीजेपी?
बीजेपी के इस प्रदर्शन पर केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि बीजेपी धरना पार्टी बन गई है. मैं अपने घर के बाहर इनके लिए टेंट लगवा दूंगा, जहां ये अपनी मर्जी के हिसाब से बैनर बदल सकते हैं. बीजेपी बहुत ही दोगली पार्टी है. मैं चुनाव आयोग गया था क्योंकि बीजेपी रोहिंग्याओं का बहाना बनाकर दिल्ली में पूर्वांचलियों के वोट कटवा रही है. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने संसद में कहा था कि हम पूर्वांचलियों और दलितों के वोट कटवा रहे हैं. इसकी शिकायत करने हम चुनाव आयोग गए थे. लेकिन ये मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं. जितने विधायक पूर्वांचल से आम आदमी पार्टी ने बनाए, उतने किसी पार्टी से नहीं बनाए.
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर पांच फरवरी को चुनाव होगा. चुनाव की नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved