img-fluid

कंगना के घर पर भी बुल्डोजर चलाने की तैयारी में BMC! नोटिस जारी

September 14, 2020

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के ऑफिस पर हाल ही में BMC ने बुल्डोजर चलाया है। हालांकि एक्ट्रेस ने कोर्ट से इस मामले पर स्टे ले लिया है और अगली सुनवाई 22 सिंतबर तक के लिए टाल दी गई है। अब खबरें हैं कि BMC कंगना रनौत के खार स्थित घर पर भी बुल्डोजर चलाने की कोशिश कर रही है।

खबरों के मुताबिक BMC ने रविवार को कंगना के मुंबई वाले घर को लेकर एक नोटिस जारी किया है, जिसमें उनके खार स्थित घर को अवैध निर्माण करार दिया गया है। इस नोटिस में कहा गया है कि एक्ट्रेस के घर में गलत तरीके से बदलाव किया गया है। इसमें नियमों का उल्लंघन किया गया है।

बता दें कि दो साल पहले भी मुंबई महानगरपालिका ने कंगना रनौत को एक नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में कहा गया था कि घर में गलत तरीके से बदलाव किया गया है। तब उस समय कंगना रनौत ने सिटी सिविल कोर्ट में जाकर स्टे ऑर्डर ले लिया था।

इसी को मद्देनजर रखते हुए बीएमसी ने कैविएट फाइल किया जिसमें उनकी तरफ से कहा गया,’स्टे ऑर्डर को रद्द किया जाए और हमें तोड़ने की इजाजत दी जाए।’

खार इलाके में कंगना रनौत का घर डीबी ब्रिज नाम की बिल्डिंग में पांचवी मंजिल पर है। इसमें आठ जगह पर बदलाव किए गए हैं। छज्जा और बालकनी में गलत तरीके से निर्माण की बात कही गई है। किचन के एरिया में किए गए बदलाव को भी गलत बताया गया है।

Share:

  • ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ गेंदबाजी की योजना अटैक करना था : क्रिस वोक्स

    Mon Sep 14 , 2020
    मैनचेस्टर। तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 24 रनों की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ उनकी गेंदबाजी की योजना अटैक करना था। इंग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय मैच में 231 रनों के छोटे लक्ष्य का बचाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved