मुंबई। बोनी कपूर (Boney kapoor) की सबसे बड़ी बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर (Anshula Kapoor) ने भले ही फिल्मी दुनिया में कदम न रखा हो, लेकिन वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। कभी हसीना अपने भाई या सौतेली बहनों खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर के साथ उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर नजर आती हैं, तो कई इवेंट में वह अकेले ही आकर महफिल लूट लेती हैं। जैसा कि हाल में एक इवेंट के दौरान देखने को भी मिला। जहां आते ही उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
अंशुला ने हूज नेक्स्ट इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स 2024 की रेड कार्पेट पर जैसे ही एंट्री ली, काले कपड़ों में उनका अंदाज देखने लायक था। 33 साल की हसीना का ये हॉटनेस से भरपूर अवतार कमाल का लगा, जिसके सामने लोगों की नजरें इधर-उधर गई ही नहीं और वह सारी अटेंशन ग्रैब कर गईं। यकीन न हो तो खुद ही अंशुला के इस किलर लुक पर नजर डाल लीजिए।
तितली वाला 3डी डिजाइन लगा कमाल
अंशुला की ऑफ शोल्डर ड्रेस के अपर पोर्शन को बॉडी फिटेड बनाया और वेस्ट के पास से इसमें चौड़ी प्लीट्स ऐड करके फ्लेयर्स डाली गई। जिससे स्कर्ट पोर्शन में प्लीटेड लुक कमाल का लगा, खासकर इस पर चिपकी 3डी तिलतियां। जिन्होंने सिंपल सी ड्रेस में गजब का तड़का लगाया और हसीना काफी गॉर्जियस लगीं।
पर्ल जूलरी लेकर आई लुक में ग्रेस
अब जब ड्रेस में कोई एक्स्ट्रा ड्रामा या तामझाम नहीं है, तो इसकी जूलरी के साथ एक्सपेरिमेंट करना तो बनता ही है। ऐसे में अंशुला ने पर्ल के लेयरिंग नेकपीस को चोकर की तरह स्टाइल किया, जो लुक को ब्यूटीफुल तरीके से कॉम्प्लिमेंट कर गया। वहीं, उनके पर्ल ईयररिंग्स भी परफेक्ट लगे। आखिर में ब्लैक हील्स के साथ अंशुला ने अपना लुक कंप्लीट किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved