img-fluid

कोरोना की दूसरी डोज के 9-12 महीने बाद दिया जायेगा बूस्टर डोज

December 27, 2021

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की दूसरी डोज और बूस्टर डोज (booster dose) के बीच का अंतराल 9 से 12 महीने हो सकता है। भारत के टीकाकरण (vaccination) कार्यक्रम में वर्तमान में इस्तेमाल किए जा रहे वैक्सीन- कोविशील्ड (Cowishield) और कोवैक्सिन (covaxin) के लिए अंतराल की बारीकियों पर काम किया जा रहा है और इस पर अंतिम निर्णय जल्द ही लिया जाएगा। ‘टीकाकरण विभाग और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (National Technical Advisory Group) की तरफ से इन विषयों पर चर्चा करने के बाद कोविड टीके की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच का अंतर 9 से 12 महीने होने की संभावना है।’


प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने शनिवार रात राष्ट्र के नाम एक संबोधन (Exhortation) में घोषणा करते हुए कहा कि 15-18 साल के किशोरों के लिए कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण 3 जनवरी से शुरू होगा और मेडिकल स्टाफ और फ्रंटलाइन वर्कर्स (Medical staff and frontline workers) को बूस्टर डोज 10 जनवरी से दी जाएगी। ये फैसला कोरोना वायरस के ऑमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) से जुड़े कोविड मामले बढ़ने के बीच आया है।

मोदी ने बताया कि बूस्टर डोज अगले साल 10 जनवरी से 60 साल से अधिक उम्र के और अन्य गंभीर बीमारी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर (Doctor) की सलाह पर दी जाएगी। बूस्टर डोज को टीकाकरण के लिए वैक्सीन की तीसरी डोज के रूप में देखा जा रहा है लेकिन पीएम मोदी ने ‘बूस्टर डोज’ शब्द का इस्तेमाल करने से परहेज किया जैसा कि आमतौर पर कहा जाता है।

Share:

  • Punjab Election: अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह, आगामी चुनाव को लेकर बातचीत की संभावना

    Mon Dec 27 , 2021
    नई दिल्ली। कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे। दिल्ली स्थित उनके आवास पर दोनों नेताओं के बीच पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बातचीत की संभावना है। माना जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर भाजपा के साथ सीट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved