• img-fluid

    Box Office : सिंघम अगेन को मिली धमाकेदार ओपनिंग, भूल भुलैया 3 ने रच दिया इतिहास

  • November 02, 2024

    मुम्बई। अजय देगवन (Ajay Degvan) की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ (Movie ‘Singham Again’) ने बॉक्स ऑफिस ( Box Office) पर दिवाली धमाका (Diwali Dhamaka) करके मेकर्स की चांदी कर दी है। वहीं, कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) और तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) की फिल्म भूल भुलैया 3 (Movie Bhool Bhulaiyaa 3) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। दिवाली पर इसे धमाकेदार ओपनिंग मिली है, लेकिन इसे अभी भी कुछ अहम रिकॉर्ड तोड़ना बाकी है।


    रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म पर दर्शकों का बेशुमार प्यार बरस रहा है। फिल्म ने रिलीज डेट पर ही धमाकेदार ओपनिंग करते हुए अजय देवगन की पिछली सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अजय देवगन की सबसे तगड़ा फर्स्ट डे कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘सिंघम रिटर्न्स’ का नाम टॉप पर था, इस फिल्म ने रिलीज वाले दिन 32 करोड़ 9 लाख रुपये का बिजनेस किया था और सिंघम अगेन ने इस रिकॉर्ड की धज्जियां उड़ा दी हैं।

    सिंघम अगेन डे 1 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
    फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 43 करोड़ 50 लाख रुपये रहा है। अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारों से सजी अजय देवगन की इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था और एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से ही साफ था कि इस बार भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

    सलमान खान के कैमियो का मिला फायदा?
    ‘सिंघम अगेन’ को ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने अपने वन वर्ड रिव्यू में ‘गजब’ बताया है और इसे 4 स्टार की रेटिंग दी है। पब्लिक रिएक्शन के साथ-साथ फिल्म को क्रिटिक्स ने भी सराहा है और दूसरे हाफ को पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल बताया है। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स में सलमान खान का कैमियो इस फिल्म को और भी तगड़ी ओपनिंग दिलाने की बड़ी वजह रहा है। क्योंकि मेकर्स ने टीजर में भले ही सलमान खान की झलक नहीं दी, लेकिन पहले ही साफ कर दिया था कि फिल्म में सलमान खान होंगे।

    कार्तिक आर्यन के साथ थी अजय की टक्कर
    अजय देवगन की किसी भी फिल्म ने रिलीज वाले दिन आज तक इतना तगड़ा कलेक्शन नहीं किया है। हालांकि यह आंकड़ा अभी और भी ऊपर जाने का अनुमान है, क्योंकि मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं। बता दें कि सिंघम अगेन की सीधी टक्कर भूल भुलैया 3 के साथ थी, लेकिन क्योंकि दोनों अलग जॉनर की फिल्में हैं, इसलिए दोनों ही फिल्मों के प्रोड्यूसर यह सोचकर रिलैक्स थे कि उनके बिजनेस एक दूसरे को प्रभावित नहीं करेंगे।

    भूल भुलैया 3 ने रच दिया इतिहास, लेकिन अभी ये रिकॉर्ड तोड़ना बाकी
    कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। इसने कार्तिक आर्यन की फिल्मों की पहले दिन कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। रिलीज वाले दिन कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘भूल भुलैया 2’ (14.11 करोड़), ‘सत्यप्रेम की कथा’ (9.25 करोड़) और ‘पति पत्नी और वो’ (9.10 करोड़) जैसे नाम शामिल हैं। मेकर्स लगातार दावा कर रहे थे कि भूल भुलैया 3 को 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग मिलेगी और ऐसा हुआ भी है।

    भूल भुलैया 3 फर्स्ट डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
    फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 35 करोड़ 50 लाख रुपये के लगभग रहा है। फुटफॉल की बात करें तो सुबह के शोज में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं था, लेकिन दोपहर और शाम के शोज में 80% से ज्यादा की बुकिंग रही है। मुंबई, चेन्नई, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में भूल भुलैया 3 को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क ने जारी किए हैं लेकिन यह आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। मेकर्स जो आंकड़े जारी करेंगे उनमें इससे थोड़ा फर्क हो सकता है। लेकिन फिर भी कार्तिक आर्यन की फिल्म के लिए यह तगड़ी शुरुआत जरूर है।

    मिली तगड़ी ओपनिंग, लेकिन अब आगे क्या?
    हालांकि नोट करने की बात यह है कि दोनों ही फिल्मों को ओपनिंग शानदार मिली है, लेकिन अब यहां से असली गेम देखने को मिलेगा। क्योंकि दोनों ही फिल्में दर्शकों के सामने हैं। तो ऐसे में अब उस फिल्म को ज्यादा तवज्जो मिलेगी जो दोनों में ज्यादा बेहतर होगी। दरअसल भूल भुलैया और सिंघम, दोनों ही फिल्मों की अपनी तरह की फैन फॉलोइंग है। इन दोनों ही सीरीज की कोई फिल्म आज तक फ्लॉप नहीं हुई है। लेकिन जब दोनों फिल्में साथ ही रिलीज हुई हैं, तो ऐसे में दर्शक क्या बेहतर है उसे चुनेंगे।

    क्या BB3 तोड़ पाएगी इन फिल्मों का रिकॉर्ड?
    भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक आर्यन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें ‘भूल भुलैया 2’ (185 करोड़) और ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ (108 करोड़) जैसे नाम शामिल हैं। अब देखना यह होगा कि क्या भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन की अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन पाती है। बता दें कि फिल्म की लागत ही 150 करोड़ रुपये है, यानि बजट निकालने के लिए इसे इतनी कमाई तो करनी ही होगी।

    Share:

    पश्चिम बंगालः हावड़ा में पटाखा फोड़ते समय घर में लगी आग में झुलसे 3 बच्चे, तीनों की मौत

    Sat Nov 2 , 2024
    हावड़ा। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा (Howrah) जिले में शुक्रवार शाम काली पूजा (Kali Puja) के समय पटाखे फोड़ते समय एक घर में आग (House caught fire while bursting crackers) लग गई। आग में तीन बच्चे झुलस (three children burnt) गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved