img-fluid

चारधाम यात्रा पर लगा ब्रेक : उत्तराखंड में तबाही के बीच रोक दी गई

June 29, 2025

देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में बिगड़ते मौसम को ध्यान में रखते हुए चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) को लेकर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) 24 घंटे के लिए रोक दी गई है. यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है. साथ ही बारिश के अलर्ट को देखते हुए फ़ैसला लिया गया है. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि अलग-अलग जिलों में पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण तबाही आई हुई है. कहीं सड़कों पर मलबे गिर रहे हैं, तो कहीं बड़े-बड़े बोल्डर. ऐसे में हाईवे बंद हो गए हैं. जिसके चलते हजारों श्रद्धालु फंसे हुए हैं. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है. इसी अलर्ट को देखते हुे प्रशासन ने एहतियात बरता है.


इन जगहों पर रोके जा रहे हैं श्रद्धालु
चमोली में चार धाम यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोका गया है. बद्रीनाथ, पांडुकेश्वर, चमोली, जोशीमठ ,कर्णप्रयाग में सभी यात्री रोके गये हैं. पीपलकोटी में भी कुछ तीर्थयात्री रोके गए हैं. लगातार हो रही है बारिश के बाद यात्रा रोकने का फैसला लिया गया है. तीर्थ यात्रियों के जोशीमठ से आगे नहीं जाने दिया जाएगा. लैंडस्लाइड की वजह से जगह-जगह यात्री फंस रहे हैं. पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने जानकारी दी है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा मौसम पूर्वानुमान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. चारधाम यात्रा को अगले 24 घंटों के लिए रोका गया है. जनपद में तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों में रुकवाने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग और विकासनगर में तीर्थयात्रियों को रोकने के निर्देश दिए गए हैं.

गंगा नदी का बढ़ रहा है वाटर लेवल
वहीं पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. ऋषिकेश में गंगा वार्निग लेबल से 65 सेंटीमीटर नीचे बह रही हैं. प्रमुख घाटों तक गंगा जी का पानी पहुंच गया है. प्रमुख गंगा घाटों के प्लेटफॉर्म जल में डूबने लगे हैं, जिससे मैदानी इलाकों में गंगा बढ़ा जल मुसीबत बढ़ा सकता है. वहीं देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिले कई जगह भारी नुकसान हुआ है. जखोली के बांगर क्षेत्र में बारिश से जमकर तबाही हुई है.

बारिश से बह गई सड़क
बांगर पट्टी की आवाजाही वाले मुख्य मयाली-रणधार मोटरमार्ग पर पोंठी और मुन्याघर के बीच में स्थित मोटरपुल बह गया है. पूरी पट्टी की आवाजाही बंद हो गयी है और लोग घरों में कैद हो गये हैं. इसके अलावा क्षेत्र के जखवाड़ी तल्ली थापला में भी नुकसान हुआ है. वहीं तहसील मुख्यालय बसुकेदार के क्यार्क बरसूड़ी के नजदीक बिजली गिरने से गुप्तकाशी जखोली मोटर मार्ग का लगभग बीस मीटर हिस्सा वासआउट जो गया, जिससे सड़क बाधित हो गयी है. उधर जखोली ब्लॉक के कंडाली गाँव के उपर खेतो मे बड़े बड़े बोल्डर आ गए, गनीमत रही वह खेतो के उपर अटक गए वरना भरी नुकसान हो सकता था.

Share:

  • ईरान में बंद लेकिन गाजा में इजरायल का कहर जारी, एक ही दिन में मारे गए दर्जन फिलिस्तानी

    Sun Jun 29 , 2025
    नई दिल्ली । पश्चिमी एशिया(Western Asia) में युद्ध लगातार लोगों की जान ले रहा है। इजरायल (Israel )और ईरान (Iran)के बीच भले ही शांति हो गई हो लेकिन पिछले लगभग 2 साल से चल रहा हमास(Hamas) और इजरायल युद्ध लगातार जारी है। लगातार बढ़ते मानवीय संकट के बीच सीजफायर की संभावना भी बन रही है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved