खेल

ब्रेट ली ने की कमिंस की तारीफ, कहा-जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं विकेट

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आठवें मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की जमकर तारीफ की है।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 3 ओवरों में 49 रन लुटाने वाले पैट कमिंस ने दूसरे मैच में भले ही 1 विकेट चटकाया लेकिन उनका इकॉनोमी रेट 4.80 का रहा। अपने दूसरे मुकाबले में कमिंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के जॉनी बेयरेस्टो जैसे बड़े खिलाड़ी को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस पूरे मैच में कमिंस की गेंदों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा और टीम 20 ओवरों में सिर्फ 142 रन ही बना सकी।

एक खेल चैनल से बातचीत में ब्रेट ली ने कहा,”पैट कमिंस कई तेज गेंदबाजों की तरह आत्मविश्वास वाले खिलाड़ी हैं। जाहिर है, उन्हें पहले मैच में थोड़ी सी मुश्किल का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने अगले मैच में साबित किया कि वह किफायती हो सकते हैं और जरूरत पड़ने पर विकेट ले सकते हैं।”

ली ने कहा, “हैदराबाद के खिलाफ मैच में कमिंस की लाइन और लैंथ शानदार थी। उनकी सीम पॉजिशन का भी कोई जवाब नहीं था। इस मैच में कमिंस की गेंदबाजी क्लास थी।”

बता दें कि केकेआर ने हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के आठवें मैच में सात विकेट से जीत दर्ज की। शुभमन गिल 70 और इयोन मोर्गन 42 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 142 रन बनाए थे, जवाब में केकेआर की टीम ने 18 ओवर में तीन विकेट पर 145 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

केकेआर के गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और इसके बाद शुभमन और मोर्गन ने टीम को जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ केकेआर ने इस सीजन में अपने नाम पहली जीत दर्ज कर ली है, जबकि हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है। शुभमन ने 62 गेंद पर 70 रनों की जबकि मोर्गन ने 29 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4330, नए 468

Mon Sep 28 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 468 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3163 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 58584 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 3240 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2682 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 23075 हो गई है। […]