इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4330, नए 468


इंदौर
। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 468 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 3163 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 58584 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 3240 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2682 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 23075 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 10 है। आज दिनांक तक कुल 551 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4330 हो गई है।

आज 262 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 18194 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।

Share:

Next Post

देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्‍या 60 लाख के पार पहुंची

Mon Sep 28 , 2020
नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के कारण संक्रमितों की संख्या 60 लाख के पार हो गयी है हालांकि अब तक करीब 50 लाख मरीज इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक रविवार देर रात तक 70,283 नये […]