आचंलिक

डिलेवरी कराने मांगी रिश्वत, नहीं दिया तो टालमटोल, नहीं बचा बच्चा, मां भी गंभीर

  • रास्ते में डिलेवरी हुई पर नहीं बच सका बच्चा, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत

आष्टा। आष्टा के सिविल अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर की मनमानी पर रोक नहीं लग रही है। ताजा मामला वार्ड क्रमांक एक दोराबाद पीली खदान निवासी एक गर्भवती महिला का सामने आया है। जिसे परिजन डिलेवरी के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने पहले टालमटोल की और हालत बिगड़ी तो सीहोर रेफर कर दिया। नतीजा रास्ते में महिला की डिलेवरी हुई पर बच्चा नहीं बच सका। जिला अस्पताल में भर्ती महिला हालत गंभीर होने से अब जिंदगी की जंग लड़ रही है। इधर पीडि़ता के परिजन ने लापरवाही बरतने वाली डॉक्टर की शिकायत बीएमओ डॉण्एसके माहौर और सीएम हेल्पलाइन में की है। इसमें डॉक्टर पर स त कार्रवाई करने की बात कही हैए जिससे कि दोबारा ऐसी घटना नहीं घटे।

समय पर इलाज व जांच नहीं की
जानकारी के अनुसार दोराबाद पीली खदान निवासी याकूब खां ने बताया कि वह आठ सितबंर को बहू अफसाना बी पति हबीब खां को डिलेवरी के लिए आष्टा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। पहले तो अफसाना बी को भर्ती ही नहीं किया गयाए वही जब भर्ती किया तो समय पर इलाज व जांच नहीं की। याकूब खां का आरोप है कि ड्यूटी डॉण् शुभम दलोद्रिया ने डिलेवरी कराने 10 हजार रुपए मांगे, जब पांच हजार देने की बात की तो गुस्सा खाकर चली गई। जब वापस लौटकर आई और अफसाना को देखा तो पेट के अंदर ही बच्चे की मौत होने की बात कह दी। याकूब खां ने मिन्नते कर डॉक्टर दलोद्रिया से डिलेवरी कराने कहा तो वह अंदर लेकर गएए लेकिन थोड़ी ही देर बाद हालत गंभीर होने की बात कहकर सीहोर रेखर कर दिया। जब एबुलेंस से सीहोर ले जाने लगे तो 15 किमी दूर रास्ते में डिलेवरी हो गई पर बच्चे की मौत हो गई थी। अभी महिला का सीहोर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में बीएमओ ने डॉण् दलोद्रिया को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।


भडक़ी महिला डॉक्टर
इसी मामले की जानकारी लेने के लिए मीडियाकर्मी सिविल अस्पताल पहुंचे और फोटो खींचने लगे तो ड्यूटी डॉक्टर माधवी राय भडक़ गई। वह नियम कानून की बात कहते हुए बीएमओ से परमिशन लेने के बाद ही फोटो खीचने की बात कहने लगी। इस दौरान डॉण् माधवी राय का व्यवहार अनुचित और ठीक नहीं था। इससे स्पष्ट होता है कि जब डॉक्टर मीडियाकर्मियों से इस तरह का व्यवहार कर सकते हैं तो आम जनता के साथ कैसा रहता होगा अंदाजा लगाया जा सकता है। मीडियाकर्मी ने डॉक्टर माधवी राय के अनुचित व्यवहार की बीमएओ डॉण् एसके माहोर से शिकायत की है।

इनका कहना है…
इस तरह का मामला संज्ञान में आने के बाद ड्यूटी डॉक्टर शुभम दलोद्रिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का समय सीमा में जवाब नहीं दिया तो नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
डॉ.एसके माहौर बीएमओ आष्टा

Share:

Next Post

नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों का कारनामा दो मंजिल मकान वाले का भी स्वीकृत हुआ आवास

Mon Sep 12 , 2022
अगर की जाँच हो तो और कई खोटाले आयेंगे सामने सिरोंज। प्रधानमंत्री आवास योजन का लाभ ऐसे हितग्राहियों को प्रदान करना है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है कच्चे मकान है उनको पक्के बन सके। वहीं नगर पालिका में पदस्थ कुछ कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार करके आपात्रों को भी आवास योजना का लाभ दिलाने […]