आचंलिक

नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारियों का कारनामा दो मंजिल मकान वाले का भी स्वीकृत हुआ आवास

  • अगर की जाँच हो तो और कई खोटाले आयेंगे सामने

सिरोंज। प्रधानमंत्री आवास योजन का लाभ ऐसे हितग्राहियों को प्रदान करना है जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है कच्चे मकान है उनको पक्के बन सके। वहीं नगर पालिका में पदस्थ कुछ कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार करके आपात्रों को भी आवास योजना का लाभ दिलाने का कारनामा किया है जिसका खुलासा हो रहा है दूसरी ओर कई पात्रों आज भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगा परेशान हो चुके हैं पर उन्हें लाभ नहीं मिल पा रहा है।


इसी तरह का एक मामला सामने आया है वार्ड नंबर 1 में दो मंजिल मकान होने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है संबंधित व्यक्ति के द्वारा ऊपर की मंजिल को तोड़कर उसको बनाकर आवास योजना का लाभ लेने का प्रयास किया जा रहा है। जिसका खुलासा पार्षद रामदयाल विश्वकर्मा ने करते हुए बताया कि मदन राठौर का आवास योजना में नाम आया हुआ जबकि इनका दो मंजिला मकान है । खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है ऐसे कई नाम सामने आ सकते हैं जिनके पक्के मकान है फिर भी काल हो ना फर्जी दस्तावेज लगाकर खानापूर्ति की जा रही है । इस संबंध में सीएमओ से संपर्क करने की कोशिश की पर संपर्क नहीं हो पाया।

Share:

Next Post

जिला जेल में महिला कैदियों के लिए आयोजित हो रही कार्यशाला

Mon Sep 12 , 2022
अशोकनगर। कौशल मंत्रालय और उद्यमिता द्वारा कौशल सम्बंधित गतिविधियों को आगे बढ़ाने तथा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में विभाग द्वारा जिल जेल में महिला कैदियों के लिए 9 दिन की कार्यशाला आयोजित की गई थी। एसडीएम की अनुमति से उक्त कार्यशाला एमजीएनएफ की शैफाली आनंद, अटल […]