बड़ी खबर व्‍यापार

बजट-2021 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जनवरी को अर्थशास्त्रियों से होंगे रू-ब-रू

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों के साथ शुक्रवार को बातचीत करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी बजट में विकास पर जोर देने के साथ-साथ कोविड-19 के चलते कई मोर्चों पर छाई अनिश्चितता को दूर करने पर भी विचार-विमर्श हो सकता है।

इस बैठक का आयोजन सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग करेगा, जो पूरी तरह वर्चुअल होगी। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार और सीईओ अमिताभ कांत भी शामिल होंगे। माना जा रहा है कि आने वाले बजट का फोकस ग्रोथ पर होगा।

इससे पहले रिजर्व बैंक ने 31 मार्च 2021 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए जीडीपी में 7.5% की गिरावट का अनुमान जताया है। जबकि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने 10.3% और वर्ल्ड बैंक ने 9.6% की गिरावट का अनुमान दिया है। हालांकि, सितंबर की तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर रिकवर की थी। कंज्यूमर डिमांड सुधरने से दूसरी तिमाही में जीडीपी में 7.5% गिरावट दर्ज की गई थी, जो पहली तिमाही में रिकॉर्ड 23.9% फिसल गई थी।

उल्लेखनीय है कि कोरोना के बीच देश का केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश होगा, जिसमें एक महीने से भी कम का समय बचा है। एजेंसी (हि.स.)

 

Share:

Next Post

अगले दो साल में ऋण वित्त पोषण से भारतपे जुटायेगी पांच हजार करोड़

Thu Jan 7 , 2021
मुम्बई। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने कहा कि वह अपने उधारी कारोबार को बढ़ाने के लिए अगले दो साल में ऋण वित्त पोषण के जरिए पांच हजार करोड़ रुपये जुटायेगी। कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसने एक वेंचर ऋण फर्म इनोवेन कैपिटल से 60 करोड़ रुपये जुटाए हैं। भारतपे समूह के अध्यक्ष सुहैल समीर […]