बड़ी खबर व्‍यापार

अगले दो साल में ऋण वित्त पोषण से भारतपे जुटायेगी पांच हजार करोड़

मुम्बई। वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी भारतपे ने कहा कि वह अपने उधारी कारोबार को बढ़ाने के लिए अगले दो साल में ऋण वित्त पोषण के जरिए पांच हजार करोड़ रुपये जुटायेगी। कंपनी ने बताया कि इसके अलावा उसने एक वेंचर ऋण फर्म इनोवेन कैपिटल से 60 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

भारतपे समूह के अध्यक्ष सुहैल समीर ने बयान जारी कर कहा कि हमें खुशी है कि इनोवेन कैपिटल इस यात्रा में हमारा पहला मददगार है। हम मजबूत संबंध बनाने के लिए इनोवेन के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।

कंपनी ने बताया, ‘‘भारतपे अपने उधारी कारोबार को बढ़ाने पर काम कर रही है, और ऐसे में हमारे लिए संस्थागत ऋण हासिल करना महत्वपूर्ण है। हमारी योजना अगले दो वर्षों में ऋण वित्त पोषण के जरिए 50-70 करोड़ डॉलर (3,600 करोड़ रुपये से 5,118 करोड़ रुपये) जुटाने की है। एजेंसी (हि.स.)

Share:

Next Post

स्पाइस जेट 12 जनवरी से 21 नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की करेगी शुरुआत

Thu Jan 7 , 2021
मुम्बई। निजी क्षेत्र की सस्ती विमाणन सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट ने कहा कि वह 12 जनवरी 2021 से 21 नई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत करेगी। स्पाइसजेट मुम्बई से यूएई के शहर रास अल-खैमाह के बीच दो साप्ताहिक उड़ानों की शुरुआत करेगी और दिल्ली से रास अल-खैमाह के बीच फेरों की संख्या बढ़ाएगी। स्पाइस […]