• img-fluid

    कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने किया वर्क परमिट घटाने का फैसला, भारतीयों पर क्‍या होगा असर

  • September 20, 2024

    ओटावा। कनाडा (Canada) में आम चुनाव से ठीक पहले पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) के नेतृत्व वाली सरकार ने एक बार फिर विदेशी छात्रों के लिए स्टडी परमिट (study permit) की संख्या कम कर दिया है। साथ ही विदेशियों के लिए वर्क परमिट भी कम करने और इसके लिए पात्रता सख्त करने का फैसला लिया है। ट्रूडो की यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब उनकी सरकार देश से विदेशियों की संख्या कम करने की कोशिश कर रही है। जस्टिन ट्रूडो को उम्‍मीद है कि उनके इस कदम से देश में घरों का संकट कम होगा और चुनाव में इसका उन्‍हें फायदा मिलेगा। जस्टिन ट्रूडो को इस बार खालिस्‍तान प्रेमी जगमीत सिंह का भी साथ नहीं मिल रहा है। वहीं कनाडा सरकार का यह कदम बड़ी संख्या में उन भारतीयों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा जो वहां पढ़ने और काम करने जाने का इरादा रखते हैं।



    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘हम इस वर्ष 35 प्रतिशत कम अंतरराष्ट्रीय छात्र परमिट दे रहे हैं। अगले वर्ष यह संख्या 10 प्रतिशत और कम होगी। बुधवार को किए गए बदलावों के ऐलान के बाद 2025 में जारी किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय स्टडी परमिट की संख्या कम होकर 4,37,000 रह जाएगी। वहीं एक साल पहले 2013 में 5,09,390 परमिट मंजूर किए गए थे। इस साल की बात की जाए तो 2024 के पहले सात महीनों में 175,920 स्टडी परमिट को मंजूरी दी गई। नियमों में बदलावों से छात्रों के पार्टनर और अस्थायी विदेशी श्रमिकों के लिए वर्क परमिट पात्रता भी सीमित हो जाएगी।

    बदलाव का भारतीयों पर कितना होगा असर
    पिछले महीने जारी भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, देश के करीब 4.27 लाख छात्र कनाडा में पढ़ रहे हैं। 2023 में कनाडा के अंतरराष्ट्रीय पोस्ट-सेकेंडरी छात्र निकाय में भारतीय छात्रों की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि हाल के वर्षों में कनाडा में भारतीय समुदाय की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। कनाडा में आधिकारिक तौर पर पंजीकृत भारतीयों की संख्या 2000 में 6,70,000 थी जो बढ़कर 2020 में दस लाख से ज्यादा हो गई। साल 2020 तक कनाडा में कुल 1,021,356 भारतीय पंजीकृत थे।

    कनाडा में विदेशियों का सबसे बड़ा हिस्सा भारतीयों का है। ऐसे में जाहिर है कि कनाडा सरकार का नया कदम पढ़ाई और जॉब के लिए कनाडा को चुनने के भारतीयों के फैसले को प्रभावित करेगा। बदले नियमों से छात्रों को ना सिर्फ पढ़ाई के लिए कनाडा जाने में मुश्किल होगी बल्कि काम ढूंढ़ना भी आसान नहीं रहेगा। ऐसे में आने वाले समय में भारतीय छात्र अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय देशों का चयन कनाडा की जगह पर करते दिख सकते हैं।

    Share:

    IND vs BAN: बांग्लादेश पर ICC ठोक सकता है जुर्माना! नहीं गवारा होगी उनकी ये हरकत

    Fri Sep 20 , 2024
    नई दिल्‍ली। भारत और बांग्लादेश (bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (Chidambaram Stadium) में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मेहमानों ने शानदार शुरुआत करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को मुश्किल में डाल दिया था। एक समय ऐसा था जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved