img-fluid

IND vs PAK Live Score: पाकिस्तानी टीम ऑलआउट, भारत को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट

February 23, 2025

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में आज भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच दुबई (Dubai) में मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान को अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच जीता था। ऐसे में भारतीय टीम की नजर लगातार दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करने पर है।

IND vs PAK Live Score Update

भारत को 242 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तानी की पारी समाप्त हो चुकी है। पाक ने भारत को 242 रनों का लक्ष्य दिया है।

पाकिस्तान का 9वां विकेट गिरा
पाकिस्तान की टीम को एक और झटका. दो रन चुराने की कोशिश. लेकिन अक्षर पटेल ने आउट कर दिया. कमाल का थ्रो.

पाकिस्तान को 8वां झटका
नसीम शाह 14 रन बनाकर आउट. कुलदीप यादव ने विकेट झटका. लॉन्ग ऑन पर विराट कोहली ने लिया शानदार कैच. कुलदीप यादव 3 विकेट चटका चुके हैं.

कुलदीप ने दिया दोहरा झटका

कुलदीप यादव ने अपने सातवें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर सलमान आगा को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच करवाया। अगली गेंद पर शाहीन अफरीदी एलबीडब्ल्यू हो गए। कुलदीप के पास हैट्रिक का मौका था लेकिन नसीम शाह ने अगली गेंद आसानी से खेलकर ऐसा नहीं होने दिया।

जडेजा ने ताहिर को बोल्ड किया

भारत ने रिजवान-शकील की साझेदारी तोड़ने के बाद जल्दी-जल्दी दो विकेट और ले लिए हैं। पहले अक्षर ने रिजवान और हार्दिक ने शकील को आउट किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने तैय्यब ताहिर (4) को क्लीन बोल्ड कर दिया।

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा

35वें ओवर में 159 रनों पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिर गया है। सऊद शकील 76 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने पवेलियन भेजा। अब दोनों नए बल्लेबाज क्रीज पर हैं। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की है।

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

34वें ओवर में 151 के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है। अक्षर पटेल ने मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड किया। रिजवान 77 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए।

सऊद शकील का अर्धशतक

सऊद शकील ने 63 गेंद में चार चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है। कप्तान मोहम्मद रिजवान 71 गेंद में तीन चौकों की मदद से 41 रन पर हैं। दोनों के बीच 130 गेंद में 90 रनों की साझेदारी हो गई है।

पाकिस्तान का स्कोर 79-2

20 ओवर का खेल हो गया है। पाकिस्तानी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। पाक का स्कोर दो विकेट पर 79 रन है। कप्तान रिजवान 34 गेंद में 13 रन पर हैं। शखील 34 गेंद में 20 रनों पर हैं।

पाकिस्तान को दूसरा झटका

पाकिस्तान को पारी के 10वें ओवर में दूसरा झटका लगा। अक्षर पटेल के डायरेक्ट हिट पर इमाम उल हक को रन आउट किया। इमाम 26 गेंद में 10 रन बना सके। पाकिस्तान को लगातार दूसरे ओवर में झटका लगा है। इससे पहले नौवें ओवर में हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया था। वह 23 रन बना सके थे।

पाकिस्तान को पहला झटका

पारी के नौवें ओवर में 41 के स्कोर पर पाकिस्तान को पहला झटका। हार्दिक पांड्या के ओवर की पहली गेंद पर बाबर ने चौका लगाया था। इसके बाद हार्दिक खुद से नाराज दिखे थे। अगली ही गेंद पर हार्दिक ने बाबर को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया और पवेलियन भेज दिया। हार्दिक ने बाबर की बोलती बंद की। बाबर 26 गेंद में पांच चौके की मदद से 23 रन बना सके। फिलहाल इमाम उल हक और सऊद शकील क्रीज पर हैं।

शमी मैदान से बाहर गए

सात ओवर के बाद पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 31 रन बना लिए हैं। बाबार 14 रन और इमाम नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं। शमी के पैर में चोट लगी है और वह मैदान के बाहर गए हैं। क्या यह भारत के लिए घातक साबित हो सकता है? यह तो समय ही बताएगा।

महामुकाबला शुरू

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबे की शुरुआत हो चुकी है। फखर जमां की जगह टीम में आए इमाम उल हक और बाबर आजम क्रीज पर हैं। शमी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। उन्होंने पहले ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंकीं और कुल 11 गेंदें फेंकीं। इसके अलावा एक रन इमाम ने भाग कर लिया। पहले ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना विकेट गंवाए छह रन है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

  • भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।
  • पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

पाकिस्तान ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। चोटिल फखर जमां की जगह इमाम उल हक खेल रहे हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का ही फैसला लेने वाले थे। इसलिए टॉस हारने का उन्हें नुकसान नही हुआ है।

Share:

  • Who has more X factor in India-Pakistan team, who is the weak link...today is the day of cricket's biggest rivalry

    Sun Feb 23 , 2025
    Dubai: The last time India and Pakistan played in the Champions Trophy was the final of that tournament in 2017. Then the Indian team lost by 110 runs. The Indian team was the champion in this tournament in 2013, while in 2002 it was the joint champion. Pakistan won this tournament in 2017. Now if […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved