img-fluid

Champions Trophy Match Tickets: कितना महंगा है भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट? PCB ने जारी की रेट लिस्ट

January 16, 2025

नई दिल्‍ली । अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी (hosted by Pakistan)में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025) होने वाली है. क्रिकेट फैन्स को टूर्नामेंट(Tournament for cricket fans) में जिस मैच का बेसब्री से इंतजार है, वो है भारत-पाकिस्तान मुकाबला. मगर इन सबसे पहले फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने घर में होने वाले सभी मुकाबलों के टिकटों की कीमतें जारी कर दी हैं. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है जो भारत में 310 रुपए के बराबर होगा. यह फैन्स के लिए अच्छी ही खबर है.

पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तानी बोर्ड ने अभी सिर्फ अपने घर में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमतें जारी की हैं. यानी कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मुकाबलों के टिकट कितने सस्ते और कितने महंगे हैं, इसका ही पता चला है.
पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का टिकट 620 रुपये में


जबकि भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने हैं. यहीं एक सेमीफाइनल भी होगा. इन सभी मैचों की कीमतें पता नहीं चली हैं. ऐसे में साफ है कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले की टिकटों की कीमत भी सामने नहीं आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका खुलासा भी जल्द होगा.

पाकिस्तानी बोर्ड ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के लिए सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 310 भारतीय रुपये) रखा है. जबकि पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले की सबसे सस्ती टिकट 2000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 620 भारतीय रुपये) रखी है. यह मुकाबला रावलपिंडी में होना है.

ये होगी पाकिस्तान में होने वाले मैचों के टिकट की कीमत…

पाकिस्तान में सभी मुकाबले 3 स्टेडियम कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे. इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 310 भारतीय रुपये) रखा है.

रावलपिंडी में होने वाले पाकिस्तान-बांग्लादेश मुकाबले की सबसे सस्ती टिकट 2000 पाकिस्तानी रुपए (करीब 620 भारतीय रुपये) रखी है.
पाकिस्तान में एक ही सेमीफाइनल मुकाबला होगा, जिसके टिकट की कीमत 2500 पाकिस्तानी रुपए (776 भारतीय रुपए) से शुरू होगी.
VVIP टिकट की कीमत 12000 पाकिस्तानी रुपए (3726 भारतीय रुपए) रखी है.

सेमीफाइनल में VVIP टिकट के लिए 25000 पाकिस्तानी रुपए (7764 भारतीय रुपए) खर्च करने होंगे.

प्रीमियर गैलरी के लिए टिकट की कीमत सभी स्टेडियम में अलग-अलग होगी. कराची में प्रीमियर गैलरी का टिकट 3500 पाकिस्तानी रुपए ( 1086 भारतीय रुपए) होगा.

जबकि लाहौर में 5000 पाकिस्तानी रुपए (1550 भारतीय रुपए) और रावलपिंडी में पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 पाकिस्तानी रुपए (2170 भारतीय रुपए) होगा.

VIP टिकटों की कीमत भी अलग-अलग होगी. कराची में 7000 PKR (2,171 INR) , लाहौर में 7,500 PKR (2,326 INR) , बांग्लादेश मैच के लिए 12,500 PKR (3,877 INR) होगी.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

Share:

हमारी हालत कांग्रेस जैसी..., उद्धव ठाकरे के नेता अपनी ही पार्टी की कर रहे आलोचना, जानें

Thu Jan 16 , 2025
नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) विधानसभा चुनाव (assembly elections)में हार के बाद शिवसेना यूबीटी (Shiv Sena UBT)के सामने नई चुनौती खड़ी(A new challenge arises) हो रही है। नेता खुले मंचों से पार्टी के कामों की आलोचना कर रहे हैं। हाल ही में एक वरिष्ठ नेता और विधायक ने शिवसेना यूबीटी की तुलना ‘कांग्रेस की हालत’ से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved