आचंलिक

3 वर्ष बीत जाने के बाद भी चाठोली की नल-जल योजना नहीं हो पाई शुरू

  • जिम्मेदारों की लापरवाही लाखों रुपए खर्च फिर भी नहीं मिल पा रहा पानी
  • जांच हो तो बडा भ्रष्टाचार अयेगा सामने

सिरोंज। शासन-प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की तरफ ले जाते हुए कई योजनाएं संचालित तो कर रही हैं, मगर शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचते पहुंचते दम तोड़ देती हैं या भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं। जी हां ऐसा ही कुछ क्षेत्र की ग्राम पंचायत चाठोली का है। जहां करीब तीन वर्ष पूर्व लाखों रुपए की लागत से ग्रामीणों को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराने को लेकर नल जल योजना के माध्यम से पानी पहुंचाना था। शासन ने इसके लिए गांव में पाइपलाइन बिछाकर हर घर नल कनेक्शन देकर पानी पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन क्षेत्र के अधिकांश गांवों में नल जल योजना के नाम पर ठेकेदारों ने अधिकारियों से सांठगांठ कर आधी अधूरी योजना को पूरा दिखाकर लाखों रुपये निकाल लिए बावजूद आज तक ग्रामीणों को पानी नहीं मिला। जबकि सरकार जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नलों के जरिए पानी पहुंचाने का दावा कर रही है। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल उलट है। क्योंकि क्षेत्र के अधिकांश गांवों में स्थिति बद से बदतर है ।

जमीन के लेवल के अनुसार नहीं डाली पाइप लाइन
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ठेकेदार द्वारा जो पाइप लाइन बिछाई गई है उसमें भी बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है क्योंकि पाइपलाइन करीब जमीन में 3 फीट अंदर बढ़ाई जानी लेकिन यह पाइपलाइन कई स्थानों पर तो आधे फिट पर भी नहीं जिसकी वजह से यदि यह लाइन चालू होती है तो कुछ दिनों में ही लीकेज होने लगेगी।


3 वर्ष बाद भी नहीं आ रहा घरों में पानी
नल जल योजना के तहत ठेकेदार द्वारा करीब 3 वर्ष पूर्व पाइप लाइन बिछाकर कागजों में ही काम कंप्लीट कर लिया जबकि अधिकांश लोगों को तो अभी नल कनेक्शन भी नहीं मिले हैं। और जिन लोगों को नल कनेक्शन मिल गए हैं उन्हें आज भी घर पर पानी आने का इंतजार है।

अन्य गांवों में भी यही हालात
हर घर नल जल योजना के तहत केंद्र व राज्य सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते इतनी महत्वपूर्ण योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। तहसील की कई ग्राम पंचायतों में नल जल योजना का काम गतिशील है लेकिन अधिकांश पंचायतों में ठेकेदारों द्वारा यह कार्य केवल कागजों में ही दिखया जा रहा है जबकि धरातल पर ग्रामीण आज भी पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। जन सुनवाई के दौरान भी पीएचई विभाग की अधिकांश शिकायतें देखने को मिलती है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं यही कारण है कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी चला रहे हैं।

इनका कहना है…
पीएचई एसडीओ से बात करके दिखवाता हूं कि आखिर मामला क्या है,जांच करवाई जाएगी जो भी दोषी होगा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रवीण प्रजापति, एसडीएम सिरोंज

Share:

Next Post

8 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ अंतर्राज्यीय नशा तस्कर गिरफ्तार

Sat Feb 4 , 2023
नशा माफियाओं पर गुना पुलिस की लगातार कार्यवाही गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार को ध्वस्त किये जाने के लिये नशा माफियाओं पर कडी कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को निरंतर निर्देश दिये जा रहे हैं । इसके तहत गुना पुलिस द्वारा विभिन्न नशा माफियाओं, नशा तस्करों आदि की गतिविधियों पर […]