भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

वृद्ध पिता को एक करोड़ की चपत लगाने वाली बेटी पर धोखाधड़ी दर्ज

भोपाल। शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर की पत्नी ने अपने पिता के साथ एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। आरोपी महिला विदेश में रहने वाले अपने भाई और एक अन्य बहन के खिलाफ मारपीट का प्रकरण भी कुछ माह पहले दर्ज करा चुकी है। पिता ने मकान बेचने के लिए हुए समझौत के तहत एक करोड़ रुपए की डीडी बेटी को दी थी। पिता मकान बेचने का विज्ञापन दिया तो पीडि़ता ने मां से आपत्ति लगवाने के बाद डीडी अपने खाते में कैश करा ली। हबीबगंज पुलिस ने जांच के बाद पिता की शिकायत पर बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है।



हबीबगंज थाने के विवेचना अधिकारी मनोज यादव के अनुसार 85 वर्षीय कैलाशचंद्र भण्डारी ई-3, अरेरा कॉलोनी में रहते हैं। उनके एक बेटा और दो बेटियां हैं। बेटा विदेश में रहता है। एक बेटी ई-2 में रहती है, उसके पति पारस कोठारी भोपाल के प्रतिष्ठित चिकित्सक हैं। 85 वर्षीय बुजुर्ग भण्डारी व्हीलचेयर पर चलते हैं। वे ई-3 स्थित अपना मकान बेचना चाहते हैं। मकान बेचने से ई-2 स्थित ससुराल में रहने वाली उनकी बेटी मना कर रही थी। इसी बात को लेकर पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हो चुका है। भण्डारी की पत्नी भी इसी बेटी के साथ रहती हैं। भण्डारी का बेटा और एक बेटी उनके साथ हैं। मकान बेचने के लिए भण्डारी ने दोनों बेटियों और बेटा-पत्नी के साथ बैठकर समझौता किया। समझौता हुआ कि मकान बेचने का विरोध करने वाली बेटी प्रतिभा भण्डारी को एक करोड़ रुपए की डीडी दे दी जाए।जब मकान बिक जाएगा तो प्रतिभा डीडी अपने खाते में कैश करा लेगी। समझौता होने के बाद मामला शांत हो गया।

मां के नाम सेे लगवा दी आपत्ति
विवेचना अधिकारी ने बताया कि सात जनवरी को समझौता होने पर कैलाशचंद्र भण्डारी ने बेटी प्रतिभा के नाम एक करोड़ रुपए की डीडी बनवाकर दे दी। इसके बाद उन्होंने मकान बेचने का विज्ञापन दे दिया। विज्ञापन देने के बाद प्रतिभा ने अपनी मां के नाम से मकान बेचने पर आपत्ति लगवा दी और पिता द्वारा दी गई एक करोड़ रुपए की डीडी मकान बिकने से पहले ही अपने बैंक खाते में कैश करा ली। इसके बाद वृद्ध ने हबीबगंज थाने में बेटी के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत जांच के बाद पुलिस ने भण्डारी की बेटी प्रतिभा भण्डारी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

Share:

Next Post

कमलनाथ ने सब्जी विक्रेताओं के समर्थन में ग्वालियर में किया रोड शो

Sun Feb 6 , 2022
भोपाल। ग्वालियर में हजीरा सब्जी मंडी की शिफ्टिंग के विरोध में कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा द्वारा शुरू किए गए आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, सज्जन वर्मा, जयवर्धन सिंह और राकेश चौधरी के साथ शामिल हुए। धरने को संबोधित करने के बाद कमलनाथ सब्जी कारोबारी महिलाओं से […]