इंदौर। 26 जनवरी को लेकर शहर में पुलिस (Police) ने कल रात चैकिंग अभियान (Checking Campaign) चलाया। इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर भी चैकिंग (Checking) की गई। वहीं होटल (Hotel) और लॉज (Lodge) में रुकने वाले संदिग्धों की जानकारी ली गई।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ( Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने बताया कि नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations) के मद्देनजर पुलिस ने शहर में सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। इसके तहत बीडीएस ने शहर के महत्वपूर्ण स्थल राजबाड़ा (Rajbada), कोर्ट (Court) और अन्य स्थानों पर चैकिंग की। इसके अलावा कल रात को शहर को जोडऩे वाली सीमाओं को भी सील कर दिया गया था। यहां बैरिकेड्स (Barricades) लगाकर हर आने-जाने वाले की जानकारी ली गई। उपयुक्त कारण बताने के बाद ही शहर में प्रवेश दिया गया। वहीं शहर में आधा दर्जन टीमों को होटल (Hotel) और लॉज (Lodge) की तलाशी लेने के आदेश दिए गए थे।आज सुबह भी पुलिस की टीम ने शहर में चौराहों पर चैकिंग की और संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
डेस्क। ओटीटी के शौकीनों के लिए इस हफ्ते ढेर सामग्री है। इसमें एक्शन है, रोमांस है, ड्रामा है, थ्रिलर है और कपिल शर्मा के फैंस के लिए कॉमेडी भी है। कोरोना काल से पहले जहां थिएटर जाकर ही दर्शकों को आनंद आता तो वहीं अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज ही […]
– 15 अगस्त के बाद निजी एजेंसियों के माध्यम से कार्य शुरू होगा – मतदाता से लेकर क्षेत्र के व्यापारियों तक से चर्चा की जाएगी कि कौन प्रत्याशी काबिल इन्दौर। विधानसभा चुनाव की तर्ज पर कांग्रेस पार्षद पद के लिए प्रत्याशी का चयन तीन तरह के सर्वे के बाद करेगी। इसके लिए शहर कांग्रेस ने […]
चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, सूरत, प्रयागराज, बैंगलुरु, दिल्ली और मुंबई की उड़ानें निरस्त इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) से उड़ानों के निरस्त होने का सिलसिला जारी है। आज 16 से ज्यादा उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें चेन्नई, अहमदाबाद, लखनऊ, सूरत, प्रयागराज, बैंगलुरु, दिल्ली और […]
चाकू मारने वाला एक बदमाश धराया इंदौर। रात को कपड़ा दुकान ( cloth shop) पर मुफ्त में कपड़े लेने गए बदमाशों ने दुकानदार और उसके भाई को चाकुओं से गोद दिया। खून से लथपथ दुकानदार (Shopkeeper) दुकान के बाहर मदद के इंतजार में बैठा रहा, लेकिन वहां से गुजर रहे लोग उसकी मदद के बजाय […]