
छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur District) के एक प्राइवेट स्कूल से 7वीं क्लास के छात्र के साथ टीचर का अमानवीय व्यवहार सामने आया है, जहां मामूली सी बात पर टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. टीचर की पिटाई से बच्ची की हड्डी टूट गई है. पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. इसके अलावा, पीड़ित छात्र का कहना है कि टीचर बच्चों को आए दिन पीटते रहते हैं. शिकायत करने पर वह छात्रों के खिलाफ ही कार्रवाई करने की धमकी देते हैं.
छात्र (Student) के अमानवीय व्यवहार करने का पूरा मामला छतरपुर जिले के सटई रोड स्थित डिमांड पब्लिक स्कूल (Dimond Public School) का है, जहां 7वीं क्लास के बच्चा को टीचर (Teacher) ने इतनी बेरहमी से पीटा (Brutally Beaten) कि उसके कंधे की हड्डी टूट गई. जानकारी के मुताबिक, संध्या विहार कॉलोनी का रहने वाला छात्र कृष्णा शिवहरे (12) 6 नवंबर को हिंदी की क्लास में गलती से दूसरे विषय की कॉपी निकाल बैठा. इस पर टीचर मोहित बुधोरिया गुस्सा से लाल-पीले हो गया.
उसने कृष्णा (Krishna Shivhare) को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान हाथ मरोड़कर कृष्णा की पीठ पर टीचर ने कई बार मारा, जिससे उसके कंधे की हड्डी टूट गई. पीड़ित बच्चे ने बताया कि आरोपी टीचर ने मारपीट के बाद उसे एक घंटे तक क्लास से बाहर नहीं जाने दिया. दो दिन दर्द सहने के बाद जब परिजन उसे अस्पताल ले गए, तो जांच में फ्रैक्चर की बात सामने आई. अब इलाज के लिए बच्चे को जबलपुर रेफर किया गया है.
छात्र का आरोप है कि संबंधित टीचर बच्चों को आए दिन पीटते हैं और शिकायत करने पर स्कूल से निकालने की धमकी देते हैं. पीड़ित के पिता राकेश शिवहरे ने कहा कि स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी. फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम पर अभी तक स्कूल की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved