मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर साल 19 फरवरी को मनाई जाती है। महाराष्ट्र समेत पूरे भारत में उन्हें आदर से याद किया जाता है। पीएम मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने छत्रपति शिवाजी को उनकी जयंती पर नमन किया है। हालांकि, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी छत्रपति शिवाजी की जयंती पर ट्वीट कर के मुश्किल में फंस गए हैं। दरअसल, उन्होंने अपने ट्वीट में छत्रपति शिवाजी को श्रद्धांजलि दी है। राहुल गांधी की इस गलती को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है।
छत्रपति शिवाजी की जयंती पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा- “छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन और अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपने साहस और शौर्य से उन्होंने हमें निडरता और पूरे समर्पण के साथ आवाज़ उठाने की प्रेरणा दी। उनका जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।”
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी के छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देने पर कहा- “राहुल गांधी ने जानबूझकर ये गलती की है वह हमेशा महाराष्ट्र के महापुरुषों का अपमान करते है । वीर सावरकर का भी अपमान करते है। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। राहुल गांधी ने सिर्फ छत्रपति शिवाजी महाराज नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र और शिवप्रमियो का अपमान किया है। एकनाथ शिंदे ने आगे कहा- “स्वरा भास्कर हो या कमाल खान या राहुल गांधी जो जो महापुरुषों का अपमान कर रहे है उन सब की निंदा करता हूँ।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved