• img-fluid

    चिकन करी, मटन बिरयानी, बसंती पुलाव! दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल में कैदियों को मिलेगा स्पेशल फूड

  • October 05, 2024

    डेस्क: दुर्गा पूजा (Durga Puja) शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. पूरे देश में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी हो रही है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में इस त्योहार (Festival) को लेकर एक अलग ही धूम रहती है. इस दौरान बंगाल में देवी दुर्गा के भव्य पंडाल सजाये जाते हैं और तरह-तरह के पकवान भी बनाए जाते हैं. इसी बीच अब इस त्योहार के दौरान पश्चिम बंगाल की जेल (Jail) में भी कैदियों (Prisoners) को स्वादिष्ट भोजन (Delicious Food) मिलेगा.

    कैदी भी उत्सव के दौरान खाने के मेन्यू में बदलाव की अपील करते हैं. ऐसे में षष्ठी से लेकर दशमी तक जेल अधिकारी इन कैदियों के लिए कुछ अलग करते हैं. इसको लेकर अधिकारियों ने बताया कि यह समय से पहले आहार का एक छोटा सा हिस्सा बचाकर इसकी बचत की जाती है, ताकि कोई एक्स्ट्रा खर्च ना आए.


    दुर्गा पूजा की वजह से पश्चिम बंगाल में कैदियों के लिए स्पेशल मेन्यू तैयार किया गया है. इसमें माछेर माथा दिए पुई शाक (मछली के सिर के साथ मालाबार पालक), माछेर माथा दिए दाल (मछली के सिर के साथ बंगाली मूंग दाल), लूची छोलार दाल (बंगाली चना दाल के साथ पूड़ी), पायेश (खीर), चिकन करी, आलू पोतोल चिंगरी (परवल और आलू के साथ बंगाली झींगा), रायता के साथ मटन बिरयानी, बसंती पुलाव (काजू और किशमिश के साथ घी से लथपथ मीठा पीला पुलाव) को शामिल किया गया है.

    बैरकपुर उप-सुधार गृह के एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने कहा, “जेल सुधार गृह है. कैदी त्योहारों से पहले हमने खाने के लिए पत्र लिखते हैं. हम इस साल मेन्यू के साथ सुधार प्रक्रिया पर भी ध्यान दे रहे हैं. हमारी कोशिश है कि इन कैदियों के चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके. वहीं, बर्दवान केंद्रीय सुधार गृह के एक वरिष्ठ जेल अधिकारी ने बताया कि अब “जेल कैंटीन में रसोइये और सहायक के रूप में काम करने वाले कैदी पांच दिनों के उत्सव के लिए ये सब बनाएंगे.

    Share:

    'संविधान को खत्म कर शिवाजी महाराज के सामने सिर झुकाने का कोई मतलब नहीं'- राहुल गांधी

    Sat Oct 5 , 2024
    कोल्हापुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने PM मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लोगों को डराकर और देश (Country) के संविधान एवं संस्थानों (Constitution and Institutions) को बर्बाद करके शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) के समक्ष शीश झुकाने का कोई मतलब नही है. पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर शीर में राहुल गांधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved