विदेश

कोविड-19 के इलाज के दौरान बदल गया बच्चे के आंखों का रंग, इस दवाई का हुआ साइड इफेक्ट

बैंकॉक। कोविड-19 के इलाज के दौरान एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमे मेडिकल साइड इफेक्ट के कारण बच्चे के आंखों का रंग ही बदल गया। दरअसल, यह घटना थाईलैंड की है, जहां एक छह महीने बच्चे को एक दिन बुखार और खांसी के बाद उसमें कोविड के लक्षण मिले। इसके बाद बच्चे को तीन दिन के लिए फेविपिराविर दवाई दिया गया, जिससे बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार आया।

हालांकि, इलाज के 18 घंटे बाद बच्चे की मां ने देखा कि उसके बच्चे की आंखो का रंग बदल गया। बच्चे के आंखों का रंग हल्का भूरा था जो इलाज के बाद नीले रंग में बदल गया। इसे देखते हुए डॉक्टर ने इलाज रोक दिया और फेविपिराविर को पांच दिन तक बंद करने के बाद बच्चे के आंखो का रंग फिर से अपने मूल रूप में आ गया।

बाल रोग विशेषज्ञों ने फेविपिराविर के कारण आंखों के रंग में हुए बदलाव के बाद थेरेपी बंद करने की सलाह दी। इसके बंद करने के पांच दिन बाद कॉर्निया अपने मूल रूप में आ गया। साल 2021 में भारत में भी एक ऐसी घटना सामने आई थी, जहां फेविपिराविर के कारण 20 वर्षीय एक व्यक्ति की गहरे भूरे रंग की आंखें चमकीली नीले रंग में बदल गई थी। साल 2022 में थाईलैंड की सरकार ने कोविड-19 के इलाज के लिए इसके इस्तेमाल की अनुमति दी थी। इसे बच्चों में हल्के से मध्य लक्षणों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है।

Share:

Next Post

उदयनिधि को स्मृति ईरानी की दो टूक, जब तक भक्त जिंदा हैं, तब तक कोई भी धर्म को चुनौती नहीं दे सकता

Thu Sep 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। नए विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के साथी दल डीएमके (DMK) के नेता उदयनिधि (Udayanidhi) की ‘सनातन धर्म’ पर टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद थमा नहीं है। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Minister Smriti Irani) ने साफतौर पर कह दिया है कि जब तक भक्त जिंदा हैं, तब तक कोई भी धर्म को […]