• img-fluid

    जासूस गुब्बारे पर चीन ने अमेरिका को दिया जवाब- शांत रहो, कर रहे मामले पर गौर

  • February 03, 2023

    नई दिल्ली: अमेरिका के एयर स्पेस में चीनी जासूस गुब्बारे पर विवाद के बाद अब चीन ने जवाब दिया है. चीन ने शुक्रवार को कहा कि वह उन रिपोर्टों पर गौर कर रहा है जिसमें अमेरिकी एयर स्पेस में जासूस गुब्बारे चीन के होने के दावे किए गए हैं. चीन ने अमेरिका को शांत रहने को कहा है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की अगले सप्ताह होने वाली चीन की यात्रा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी या नहीं.

    माओ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, चीन एक जिम्मेदार देश है और उसने अंतरराष्ट्रीय नियमों का हमेशा सख्ती से पालन किया है और चीन का किसी भी संप्रभु देश के क्षेत्राधिकार और वायु क्षेत्र का उल्लंघन करने का कोई इरादा नहीं है. गुब्बारे के लिए, जैसा कि मैंने अभी कहा, हम जांच कर रहे हैं और स्थिति का पता लगा रहे हैं. उम्मीद करते हैं कि दोनों पक्ष एक साथ मिलकर इससे शांतिपूर्वक तथा सावधानीपूर्वक निपट सकते हैं.


    अटकलें लगाकर सनसनीखेज न करें मामला
    ब्लिंकन का आज चीन आने का कार्यक्रम है जिससे वह कोविड-19 महामारी के बाद से इस देश की यात्रा करने वाले अमेरिका के पहले उच्च अधिकारी होंगे. माओ ने कहा, मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूं कि तथ्यों की स्पष्ट जानकारी होने से पहले अटकलें लगाने और मामले को सनसनीखेज बनाने से इस मुद्दे से उचित तरीके से निपटने में कोई मदद नहीं मिलेगी. ब्लिंकन की चीन यात्रा को लेकर मेरे पास कोई सूचना नहीं है.

    चीन जाने वाले हैं अमेरिकी विदेश मंत्री
    अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पेंटागन ने बताया कि अमेरिका के हवाई क्षेत्र में एक कथित चीनी जासूसी गुब्बारा देखा गया, जिसका आकार तीन बसों के बराबर बताया जा रहा है. विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की चीन यात्रा से कुछ दिन पहले यह घटना हुई है. पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से कहा, अमेरिकी सरकार को एक जासूसी गुब्बारे का पता चला है और उस पर नज़र रखी जा रही है जो अभी अमेरिका के हवाई क्षेत्र में उड़ रहा है.

    Share:

    प्रभु के विवाह संस्कार पर प्रजा ने निकाली बारात

    Fri Feb 3 , 2023
    अभ्युदयपुरम गुरुकुल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य पदवी अर्पण आज-कवि शैलेष लोढ़ा को जैन काव्य अलंकरण उज्जैन। अभ्युदयपुरम गुरुकुल में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा पंचकल्याणक महोत्सव में बुधवार को राजा अश्वसेन दरबार में पाश्र्वनाथ प्रभु का विवाह संस्कार एवं मायरा प्रसंग का मंचन हुआ। विवाह की खुशी में वहां मौजूद लोगों ने बारात निकाली तथा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved