विदेश

पाकिस्तान-अफगानिस्तान में अपनी सेना तैनात करना चाहता है चीन, ये है प्लान


बीजिंग: चीन अब पाकिस्तान में अपने सैन्य ठिकाने बनाना चाहता है. बताया जा रहा है कि चीन पाकिस्तान में अपने निवेश की सुरक्षा को लेकर ये कदम उठाने पर विचार कर रहा है. दरअसल, चीन ने अपनी महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड पहल के तहत पाकिस्तान और अफगानिस्तान में काफी निवेश किया है. अब चीन अपने निवेश की सुरक्षा के लिए दोनों देशों में सुरक्षा चौकियां बनाकर सेना को तैनात करने की योजना बना रहा है. शीर्ष राजनयिक सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है.


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चीन पाकिस्तान-अफगानिस्तान के जरिए मध्य एशिया में अपने प्रभाव का विस्तार करना चाहता है. इसी वजह से उसने दोनों देशों में रणनीतिक निवेश किया है. पाकिस्तान में अब तक चीनी निवेश 60 अरब डॉलर से अधिक हो गया है. ऐसे में पाकिस्तान न सिर्फ वित्तीय बल्कि सैन्य और राजनयिक समर्थन के लिए भी चीन पर निर्भर है.

Share:

Next Post

शहर में पूरा हो गया बारिश का कोटा, गांवों में अभी 6 इंच का टोटा

Wed Aug 17 , 2022
इंदौर सहित प्रदेशभर में इस बार अधिक बारिश, 27 बांध भी लबालब, सभी तालाबों में भी आ गया पर्याप्त पानी इंदौर। शहर में औसत बारिश 33 इंच का कोटा लगभग पूरा हो गया है। हालांकि गांवों में अभी 5-6 इंच का टोटा है। इंदौर सहित प्रदेशभर में इस बार अच्छी बारिश हुई है और अगले […]