इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर में पूरा हो गया बारिश का कोटा, गांवों में अभी 6 इंच का टोटा

  • इंदौर सहित प्रदेशभर में इस बार अधिक बारिश, 27 बांध भी लबालब, सभी तालाबों में भी आ गया पर्याप्त पानी

इंदौर। शहर में औसत बारिश 33 इंच का कोटा लगभग पूरा हो गया है। हालांकि गांवों में अभी 5-6 इंच का टोटा है। इंदौर सहित प्रदेशभर में इस बार अच्छी बारिश हुई है और अगले 15 दिनों में भी तेज बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है, जिसके चलते पिकनिक स्पॉटों से लेकर निस्तार घाटों पर प्रतिबंध लगाया गया और सभी 27 बांध भी भर गए हैं। इंदौर सहित प्रदेशभर में जोरदार बारिश हो रही है। वहीं अगले 15 दिनों के लिए भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कारम बांध हादसे के बाद अब शासन भी फूंक-फूंककर कदम रख रहा है, जिसके चलते तमाम ऐहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हुई है। हालांकि आठ जिले ऐसे हैं जहां अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है, जिनमें रीवा, दतिया, आलीराजपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, डिंडोरी, निमाड़ी शामिल हैं। वहीं सबसे अधिक भोपाल में 94 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।

राजधानी भोपाल में लगातार बारिश के चलते स्कूलों में भी अवकाश घोषित करना पड़ा, तो प्रदेशभर के 27 बांध भी लबालब भर गए और गेट खोलकर पानी को बहाना पड़ रहा है। नर्मदा सहित सभी प्रमुख नदियां खतरे के निशान के आसपास बह रही है। पूरे प्रदेश में सामान्य रूप से मानसून के सीजन में 940 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार कई जिलों में यह आंकड़ा साढ़े 1200 एमएम तक पहुंच गया है और अभी मानसून का सीजन बाकी भी है। अगस्त के बचे 13 दिनों के अलावा सितम्बर के पूरे माह में भी बारिश होती है और पिछले वर्षों में तो अक्टूबर-नवम्बर तक पानी गिरा है। इंदौर शहर की बात की जाए तो 33-34 इंच की औसत अच्छी बारिश अमूमन मानी जाती है।


आज सुबह तक इंदौर में 837.9 मिमी यानी साढ़े 33 इंच पानी बरस गया था। यानी इंदौर शहर में औसत बारिश का आंकड़ा पूरा हो गया है और अब जो भी बारिश होगी वह अतिरिक्त रहेगी। बीते 24 घंटे में हालांकि 6.2 मिमी ही पानी गिरा, जिसके चलते दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम, 24.1 दर्ज हुआ, तो बीती रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य 21.8 दर्ज हुआ है। शहर में तो जहां इस मानसूनी बारिश का कोटा लगभग पूरा हो गया है, लेकिन जिले में अवश्य 5 से 6 इंच का टोटा है। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंदौर क्षेत्र में जहां साढ़े 33 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है, तो महू क्षेत्र में 597 मिमी यानी लगभग 24 इंच, तो सांवेर क्षेत्र में 703.8 मिमी यानी 28 इंच, वहीं देपालपुर में 787.5 मिमी यानी साढ़े 31 इंच, तो गौतमपुरा क्षेत्र में 578.5 मिमी यानी साढ़े 23 इंच पानी अभी तक गिर चुका है। हालांकि गत वर्ष इसकी तुलना में कम ही बारिश दर्ज की गई थी।

इंदौर क्षेत्र में मात्र 330 मिमी, तो महू क्षेत्र में 347.5 मिमी, सांवेर क्षेत्र में 429.4 मिमी, देपालपुर में 384.4 मिमी तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 481 मिमी बारिश गत वर्ष आज की तारीख तक दर्ज की गई थी। इसकी तुलना में इस बार शहर में तो दो गुनी से ज्यादा, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी डेढ़ से दो गुना तक अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। अगर यही ट्रेंड देखें तो इस बार भी 50 इंच से अधिक बारिश इंदौर में दर्ज हो चुकी है, क्योंकि अगले 15 दिनों में इंदौर सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग भोपाल ने दी है। एक तरफ जहां बांध लबालब हो गए, वहीं इंदौर के भी सभी प्रमुख तालाबों में पर्याप्त पानी आ चुका है। यशवंत सागर तो पहले से ही अपनी कुल जल संग्रहण क्षमता 19 फीट के साथ लबालब हो चुका है और पिछले दिनों बांध के गेट खोलकर यशवंत सागर का भी अतिरिक्त पानी बहाना पड़ा, जिसके चलते गंभीर में भी अच्छा पानी भर गया है और इंदौर के साथ-साथ उज्जैन का भी जलसंकट फिलहाल समाप्त हो गया है।

Share:

Next Post

बिना बारिश का प्रशासनिक अलर्ट, अगले 4 दिन हलकी बारिश

Wed Aug 17 , 2022
मौसम विभाग के नाम से इंदौर में अगले 15 दिनों के लिए पर्यटन स्थलों पर जाने से रोक, जबकि मौसम विभाग ने ऐसा कोई अलर्ट जारी ही नहीं किया  21 और 22 अगस्त को हो सकती है तेज बारिश…फिर खुल जाएगा मौसम इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर जिले (Indore District) में कल प्रशासन ने भोपाल मौसम […]